रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर बीसीसीआई ने दिया अहम बयान

Kiran Yadav
Published On:
BCCI gave an important statement regarding Rohit Sharma's injury

रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर बीसीसीआई ने दिया अहम बयान : भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। बीसीसीआई ने एक बयान जारी करके रोहित शर्मा की इंजरी को लेकर प्रतिक्रिया दी। बीसीसीआई ने कहा है कि रोहित शर्मा एक्सपर्ट की सलाह के लिए वापस भारत लौट गए हैं और उनका टेस्ट सीरीज में खेलना अभी तय नहीं है।

बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा इंजरी का शिकार हो गए थे। रोहित शर्मा को बांग्लादेश की पारी के दौरान दूसरे ही ओवर में स्लिप में कैच लेते समय चोट लग गई थी और उनके हाथ से खून निकलने लगा था। इसी वजह से उन्हें तुरंत मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

हालांकि लक्ष्य का पीछा करते हुए जब भारतीय टीम मुश्किल में पड़ गई तब रोहित शर्मा आठवे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने 28 गेंद पर 51 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को जीताने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरी गेंद पर छक्का नहीं लगा पाए और टीम मैच हार गई।

ये भी पढ़े : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 मैच खेलने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड

रोहित शर्मा की ये इंजरी ज्यादा गंभीर थी और जिसके कारण उन्हें इलाज के लिए उन्हें वापस भारत लौटना पड़ा । बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा ,

“रोहित शर्मा दूसरे वनडे में फील्डिंग करते वक्त इंजरी का शिकार हो गए थे। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनका जायजा लिया और ढाका के हॉस्पिटल में उनका स्कैन कराया गया। वो स्पेशलिस्ट की सलाह लेने के लिए वापस मुंबई लौट चुके हैं और आखिरी वनडे में नहीं खेलेंगे। टेस्ट सीरीज में वो खेलेंगे या नहीं इसको लेकर फैसला बाद में किया जाएगा। “

आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। 14 दिसंबर से टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ होगा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On

Leave a Comment