IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को हराओ, तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बन जाओ, Team India के पास आज इतिहास दोहराने का सुनहरा मौका

Ankit Singh
Published On:
IND vs AUS

World Cup 2023 से पहले Team India की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होने वाली है। भारतीय टीम को विश्व कप से पहले कंगारू टीम के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है, जो आज शुक्रवार यानी 22 सितंबर से शुरू होने वाला है। इस सीरीज का पहला मुकाबला मोहली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।

वहीं इस मैच के साथ ही भारतीय टीम के पास इतिहास दोहराने का एक सुनहरा मौका है। दरअसल, आज के मैच में अगर Team India जीत जाती है, तो ICC Ranking के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर लेगी।

ये भी पढ़े: IND vs AUS मैच में क्या कहती है मोहली की Pitch Report, पहले वनडे में कौन पड़ेगा किसपर भारी?

Team India के पास तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 बनने का सुनहरा मौका

आपको बता दें कि टीम इंडिया पहले से ही टेस्ट और टी20 रैंकिंग में पहले स्थान पर है। हालांकि Asia Cup 2023 के बाद वनडे रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हुआ, जिसमें जहां एक तरफ पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होकर तीसरे स्थान पर पहुंच गई थी, कि तभी ऑस्ट्रेलिया को भी साउथ अफ्रीका ने 2 वनडे मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया तीसरे स्थान पर पहुंच गई, जबकि पाकिस्तान वनडे रैंकिंग की नंबर 1 टीम बन गई।

ये भी पढ़े: IND vs AUS वनडे सीरीज आज से होगा शुरू, मोहाली में किसका बजेगा डंका, देखें प्रीव्यू

हालांकि उनकी ये खुशी ज्यादा दिन की नहीं है, क्योंकि भारतीय टीम पाकिस्तान से 1 अंक ही पीछे है। ऐसे में अगर आज मोहाली में होने वाले मैच में यदि Team India ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, तो पाकिस्तान को पछाड़कर भारतीय टीम नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर लेगी। वहीं इसके अलावा अगर ऑस्ट्रेलिया भी आज का मैच जीतती है, तब भी पाकिस्तान से नंबर 1 की पोजीशन छिन जाएगी और ऑस्ट्रेलिया नंबर 1 पर आ जाएगी।

ये भी पढ़े: ICC Ranking में Mohammed Siraj ने लगाई लंबी छलांग, बन गए दुनिया के नंबर 1 वनडे गेंदबाज

IND vs AUS मैच में Team India दोहराएगी इतिहास

गौरतलब है कि इस साल फरवरी में भी भारतीय टीम की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से हुई थी और तब ऑस्ट्रेलिया को हराकर ही Team India क्रिकेट के इतिहास में पहली बार टेस्ट, टी-20 और वनडे तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 बनी थी। गौरतलब है कि पिछली बार भी कंगारू टीम को हराकर ही भारतीय टीम ने तीनों फॉर्मेट में बादशाहत कायम की थी।

ऐसे में आज के मैच में मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर ऐसा ही संजोग बना है। आज के मैच में भी अगर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है, तो तीनों फॉर्मेट में नंबर 1 की पोजीशन हासिल कर लेगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On