T20 World Cup 2024 में भारतीय टीम अपने अभियान की शुरूआत आज से करने वाली है। भारत और आयरलैंड के बीच आज बुधवार यानी 5 अप्रैल को इस मेगाटूर्नामेंट का 8वां मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीयसमयानुसार रात 8 बजे से खेला जाना है।
हालांकि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम का प्लेइंग 11 क्या होगा इसपर अभी भी सवाल बना हुआ है। वहीं इस बीच अब इस अहम मुकाबले से पहले ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैक्ग्रा ने भारतीय गेंदबाजी को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। दरअसल, मैकग्रा ने पूछा है कि आखिर बुमराह के साथ भारतीय पेस को सपोर्ट करने वाला जोड़ीदार कौन होगा?
कौन होगा Jasprit Bumrah का जोड़ीदार?
दरअसल, मैकग्रा ने IND vs IRE मुकाबले से पहले कहा, “हमने आईपीएल के अंत में स्टार्क को देखा। वह अपनी फॉर्म में आ गए, जिसे देखना अच्छा था। ऐसा लगता है कि बुमराह एक ऐसे गेंदबाज हैं जिनको खेलने में बल्लेबाजों को परेशानी होती है,यहां तक कि टी20 में भी। इसलिए, मुझे लगता है कि अगर ऑस्ट्रेलिया को यह विश्व कप जीतना है, तो स्टार्क को अच्छी गेंदबाजी करनी होगी। भारत के लिए यह काफी हद तक उन (बुमराह) पर निर्भर करता है, लेकिन फिर बात यह है कि बुमराह के साथ विकेट कौन लेगा और कौन उनके साथ अच्छी गेंदबाजी करेगा।”
वहीं उन्होंने इसके आगे कहा कि, “आपको जसप्रित बुमराह मिले हैं। उन्होंने दिखाया कि वह पूरे आईपीएल में कितने अच्छे हैं । लेकिन यह बल्लेबाजी मे बाएं-दाएं ओपनिंग संयोजन की तरह ही है। यह इस पर भी निर्भर करता है कि वे कैसे हैं गेंदबाजी करते हैं। टी20 में आपके पास तैयार होने के लिए ज्यादा समय नहीं है। यदि आपको वॉर्म अप करने के लिए एक या दो ओवर लग जाते हैं, तो खेल पहले ही खत्म हो चुका है। अगर आपके पास गेंदबाजी में अच्छा ओपनिंग संयोजन है, तो यहीं आप मैच जीतने वाले हैं।”