Ashes 2023: बेन स्टोक्स ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, बनें ये खास कारनामा करने वाले दुनिया के तीसरे खिलाड़ी

Pranjal Srivastava
Published On:
Ashes 2023

Ashes 2023 के तहत इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए ये पहली जीत है, जबकि इससे पहले खेले गए दोनों मैच में इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया से करारी हार का सामना करना पड़ा था। खास बात तो यह है कि पिछले मैच के दूसरे इनिंग से लेकर इस मैच तक इंग्लिश कप्तान Ben Stokes के बल्ले ने जमकर कोहराम मचाया और इसी के साथ उन्होंने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है।

खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं Ben Stokes

आपको बता दें कि हेडिंग्ले में खेला जा रहा एशेज 2023 का तीसरा मैच इंग्लैंड के लिए बेहद ही जरूरी था, क्योंकि इस मैच को जीतते ही इस सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया  का कब्जा हो जाता। ऐसे में इंग्लिश टीम इस मैच को जीतने के इरादे से ही मैदान में उतरी थी, लेकिन पहली ही इनिंग में इंग्लिश टीम के बल्लेबाजों ने कंगारू गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।

ये भी पढ़ें: आलीशान घर और Luxury गाड़ियों के साथ Royal Life जीते हैं Sir Jadeja

ऐसे में कप्तान बेन स्टोक्स ने अकेले ही टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने का जिम्मा उठाया और 108 गेंदों में ताबड़तोड़ 6 चौके और 5 छक्कों के साथ 80 रन बना दिए। इस पारी के साथ ही स्टोक्स ने टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है।

6000 रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बनें Ben Stokes

आपको बता दें कि हेडिंग्ले में 80 रनों की पारी के साथ ही Ben Stokes ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ स्टोक्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 6000 रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। बेन स्टोक्स के टेस्ट क्रिकेट में अब तक 6008 रन बनाए हैं और साथ ही 197 विकेट भी अपने नाम किए हैं।

ये भी पढ़ें: बेहद दिलचस्प है Ravindra Jadeja- Rivaba के मुलाकात का किस्सा

Ashes 2023 15

ये हैं टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन और 100 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीन खिलाड़ी

बता दें कि वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर Sir Garfield ने सबसे पहले ये कारनामा किया था, जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 8032 रनों के साथ-साथ 235 विकेट भी दर्ज थे। वहीं इस कारनामे को करने वाले दूसरे ऑलराउंडर हैं साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी Jacques Kalis जिनके नाम टेस्ट क्रिकेट में 13289 रन और 292 विकेट दर्ज हैं। वहीं अब बेन स्टोक्स ने इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On