Ben Stokes ने जड़ा शानदार शतक, फिर भी नहीं दिला सके अपनी टीम को जीत

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

28 जून से इंग्लैंड के लॉर्ड्स में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच Ashes 2023 का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा था, जिसमें इंग्लैंड को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में आखिरी समय तक इंग्लैंड ने लड़ने की कोशिश की और खासकर इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने तूफानी पारी खेलते हुए शतक जड़ दिया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद भी ऑस्ट्रेलिया ने 43 रनों से इस मैच को अपने नाम कर लिया।

ये भी पढ़े: Ashes 2023: लंगड़ाते हुए भी अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे Nathan Lyon, तालियों के साथ फैंस ने किया स्वागत, Watch Video!

Ben Stokes ने खेली तूफानी पारी

आपको बता दें कि इस मैच में इंग्लिश टीम के कप्तान Ben Stokes का बल्ला ऐसे समय में चला जब उनकी टीम को इसकी सख्त जरुरत थी। दरअसल, इस पारी के दौरान बेन स्टोक्स ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया।

वहीं उन्होंने इस मैच के दौरान 214 गेंदों पर 9 चौके और 9 छक्कों के साथ 155 रनों की पारी खेली। हालांकि इसके बावजूद भी वो आखिरी समय तक अपनी टीम का साथ नहीं निभा सके और 155 रन के स्कोर पर आउट होकर निराश मन से पवेलियन लौट गए।

F0GIB6 aUAABhpa

ये भी पढ़े: ODI World Cup Qualifiers 2023: 4,6,4,6,6,4……Super Over का ऐसा रोमांच बार-बार देखने को नहीं मिलता, Watch Now!

Josh Hazlewood ने बनाया शिकार

दरअसल, शानदार बल्लेबाजी करने के साथ-साथ बेन स्टोक्स पर अपनी टीम को जीतने का भी पूरी दारोमदार आ गया था। ऐसे में रनों के साथ उनके पास समय भी कम था, जिसके लिए वो हर गेंद पर आक्रामक शॉट खेलने का प्रयास कर रहे थे और यही उनपर भारी पड़ गया। Josh Hazlewood ने चतुराई भरी गेंदबाजी की और इस गेंद पर शॉट लगाने के चक्कर में स्टोक्स Alex Carey के हाथों में कैच आउट होकर पवेलियन लौट गए।

F0Cmq fWYAE6lOw 1

मैच का हाल

आपको बता दें कि इस मैच में जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार 416 रन बनाए। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 325 रनों पर ही समाप्त हो गई, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी के बाद इंग्लैंड के सामने 371 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे हासिल कर पाने में इंग्लिश टीम नाकामयाब रही और महज 317 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 43 रनों से जीत लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On