IPL 2023: CSK को लगा बड़ा झटका, ये सात खिलाड़ी हो चुके हैं चोटिल, अब तक यह दिग्गज नहीं हुआ रिकवर!

Advertisement

CSK को लगा बड़ा झटका- बीती रात रोमांचक मुकाबले के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स को राजस्थान से हार का सामना करना पड़ा. इस सीजन में हार के अलावा सीएसके चोटों से भी जूझती रही है।

अब तक कई खिलाड़ी चोटिल हो चुके हैं. एमएस धोनी के घुटने में भी चोट लगी है। साथ ही कई खिलाड़ी चोटिल भी हुए हैं।

CSK के 7 खिलाड़ी चोटिल

  • काइल जेमिसन चोट की वजह से आईपीएल से बाहर
  • मुकेश चोधरी चोट की वजह से आईपीएल से बाहर
  • सिसांडा मगाला एक से दो हफ्ते के लिए बाहर
  • दीपक चाहर दो हफ्ते के लिए के बाहर
  • सिमरजीत की अब तक रिकवरी चल रही हैं
  • बेन स्टोक्स भी पूरी तरह से रिकवर नहीं हुए हैं
  • एमएस धोनी के घुटने में लगी चोट

इस साल की ट्रांसफर विंडो में चेन्नई सुपर किंग्स ने बेन स्टोक्स पर 16 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए। हालांकि बेन स्टोक्स भी घुटने की चोट से जूझ रहे हैं। वह अभी भी ठीक हो रहा है।

पहला मैच स्टोक्स ने खेला था। तब से वह बाहर बैठे हैं। हालांकि, स्टोक्स कथित तौर पर अपने रिकवरी में व्यस्त हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल सीजन अब तक उतार-चढ़ाव भरा रहा है। पहले मैच में गुजरात टाइटंस से हारने के बाद चेन्नई ने शानदार वापसी की और दूसरे मैच में जीत हासिल की।

चेन्नई ने तीसरा मैच भी जीता। हालांकि, उन्हें अपने चौथे मैच में राजस्थान के खिलाफ घर में हार का सामना करना पड़ा। चूंकि चेन्नई सुपर किंग्स के पास चोटिल खिलाड़ी हैं, इसलिए उनके लिए आगे की राह मुश्किल नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें- Viral News: Salman Khan ने किया खुलासा, बताया कौन है बॉलीवुड भाईजान का फेवरेट क्रिकेटर?

Advertisement

Sumit एक सपोर्ट जर्नलिस्ट हैं, सुमित को क्रिकेट मे काफी दिलचस्पी है, इसीलिए सुमित Cricketyatri के माध्यम से अपना अनुभव लोगों तक पहुचा पा रहे हैं