बीते दिन यानी 20 जुलाई से Queen’s Park, Oval में भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसके तहत भारतीय टीम एक और जीत के इरादे से मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी और Rohit Sharma 80(143) और Yashasvi Jaiswal 57(74) ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दी।
इस दौरान एक बार फिर भारतीय कप्तान और Hitman की तरफ से उनका फेवरेट पुल शॉट भी देखने को मिला, जिस पर उन्होंने करारा छक्का जड़कर भारतीय फैंस ही नहीं बल्कि कैरेबियाई खेमे के भी होश उड़ा दिए।
Rohit Sharma ने खेला अपना फेवरेट पुल शॉट
आपको बता दें कि रोहित शर्मा की तरफ से ये बेहतरीन नजारा मैच के 5वें ओवर में देखने को मिला, जब उनके सामने वेस्टइंडीज के दमदार गेंदबाज Kemar Roach गेंदबाजी करने आए। रोच ने रोहित को इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली और पहले से ही तैयार खड़े रोहित शर्मा ने पुल शॉट खेलकर डीप स्वीपर पर करारा छक्का ठोक डाला। हिटमैन के इस छक्के का स्वैग देख सिर्फ भारतीय खेमा ही नहीं बल्कि कैरेबियाई खेमे में भी सबकी आंखे खुली रह गई।
ये भी पढ़े: Viral Video: क्लियर रन आउट होकर भी नॉट आउट रहा बल्लेबाज, कैसे हुआ ये चमत्कार? Watch Video!
80 रन बनाकर आउट हुए Hitman
इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने टीम को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और इसी के साथ दोनों ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया, लेकिन इसके बाद Yashasvi Jaiswal 74 गेंद पर 57 रन, जबकि रोहित शर्मा 143 गेंदों पर 80 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए। वहीं इस मैच की पहली पारी में भी एक बार फिर Shubman Gill फ्लॉप साबित हुए। दरअसल, गिल महज 10 रन के स्कोर पर ही अपना विकेट गंवाकर पलेवियन लौट गए।