England और Australia के बीच आज यानी 16 जून से इंग्लैंड के बर्मिंघम में Ashes 2023 की भिड़ंत शुरू हो चुकी है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को पहले ही दिन 393 रनों तक पहुंचा दिया और 2 विकेट रहते ही पारी घोषित कर दी।
Joe Root का शॉट बना चर्चा का विषय
वहीं इस मैच में Joe Root ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया। हालांकि उनके शतकीय पारी से ज्यादा चर्चा उनके एक शॉट की हो रही है, जो उन्होंने Scott Boland की गेंद पर लगाया था। दरअसल, जो रूट ने बोलैंड की गेंद पर शानदार तरीके से रिवर्स स्कूप करते हुए छक्का जड़ दिया। इस शॉट के दौरान रूट का क्लास देख सभी उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें:BAN vs AFG: अफगानिस्तान पर भारी पड़े बांग्लादेश के गेंदबाज, एक ही दिन में पूरी टीम को किया ढेर
Anyone know what Rooty had for tea? 🤔
— England Cricket (@englandcricket) June 16, 2023
He RAMPS Scott Boland for six! 🔥
We'll have what he's having! 😉 #EnglandCricket | #Ashes pic.twitter.com/ajXQi3biYK
Joe Root ने दिखाया शानदार बल्लेबाजी का क्लास
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान Joe Root ने मैच के 53वें ओवर में ये शानदार नजारा दिखाया। इस ओवर की पांचवीं गेंद डाली तो रूट ने शानदार तरीके से घुटने पर बैठकर रिवर्स स्कूप घुमाया और गेंद हवा में उड़ती हुई सीधे बाउंड्री के पार जा पहुंची। इस दौरान रूट के इस शॉट को देखकर सभी आंखे खुली की खुली रह गई। खुद Scott Boland भी इस शॉट के फैन हो गए।
ये भी पढ़ें: Ashes 2023 के दौरान बांए हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरे England-Australia के खिलाड़ी
Joe Root ने शतक जड़कर बनाया रिकॉर्ड
वहीं इस मैच में जो रूट 152 गेंदों पर 118 रन बनाकर नाबाद रहें। इस शतक के साथ उन्होंने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक पूरा कर लिया, जिसके बाद उन्होंने Sir Don Bradman का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। दरअसल, इस शतक के साथ जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। जो रूट ने ये कारनामा अपने करियर के 131वें टेस्ट मैच में किया है।