Chennai Super Kings ने 12 साल पहले आज के ही दिन जीता था अपना दूसरा IPL Title, क्या आज CSK दोहरा पाएगी इतिहास?

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 में आज यानी 29 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में इस सीजन का Final Showdown खेला जाना है। इस मैच में Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच महा मुकाबला होने वाला है। गौरतलब है कि बीते दिन ही ये मुकाबला खेला जाना था। हालांकि Ahmedabad में होने वाला ये Final Showdown शुरू भी नहीं हो सका, क्योंकि बारिश ने फाइनल के लिए की गई सभी तैयारियों और सभी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऐसे में इस मैच को Reserve Day यानी 29 मई के लिए टाल दिया गया है। ऐसे में आज का ये मैच काफी रोमांचक होने वाला है।

12 साल पहले आज के ही दिन दूसरी बार आईपीएल जीती थी CSK

आपको बता दें कि आज का ये दिन CSK के लिए काफी खास है, क्योंकि आज के ही दिन 12 साल पहले CSK ने अपना दूसरा IPL Title जीता था। इस मैच में MS Dhoni की पलटन ने Royal Challengers Bangalore को 58 रनों से मात दी थी।

csk win

58 रनों से हारी थी RCB

12 साल पहले इस फाइनल मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB को 205 रनों का लक्ष्य दिया था, लेकिन इसके जवाब में रनों का पीछा करने आई RCB 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी थी। इस मैच में चेन्नई की तरफ से Murali Vijay ने 52 गेंदों में धमाकेदार 95 रनों की पारी खेली थी। वहीं Ravichandran Ashwin ने 3 विकेट झटके थे।

chennai 19

क्या इतिहास दोहरा पाएगी CSK?

आज का ये दिन CSK के लिए बेहद ही खास है, ऐसे में चेन्नई आज का ये मैच जीतकर एक बार फिर 12 साल पुराना इतिहास दोहराने की कोशिश करेगी। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस बार IPL Trophy जीतने के साथ ही चेन्नई 5 बार आईपीएल टाइटल जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On