Chris Woakes ने वॉर्नर पर दिखाया रफ्तार का दम, संभलने से पहले हो गए बीट, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Chris Woakes

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच Ashes 2023 का पांचवां मैच भी समाप्त हो चुका है और इस निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से मात देकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कर दिया। ये मैच शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया के पाले में पड़ता नजर आ रहा था, लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों में इस दौरान धमाकेदार वापसी करते हुए मैच का रुख ही पलट दिया।

F2ZE9gBWgAELAlK

इस दौरान Chris Woakes ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए महज 12 गेंदों के अंतर पर पहले David Warner और फिर Usman Khawaja को चलता कर मैच को अपनी तरफ मोड़ लिया। इसमें भी वोक्स ने वॉर्नर के खिलाफ अपनी बेहतरीन रफ्तार का नमूना पेश करते हुए उन्हें दिन में ही तारे दिखा दिए।

Chris Woakes ने उड़ाए David Warner के होश

इंग्लैंड की दूसरी पारी के बाद जीत के इरादे से मैदान पर उतरे David Warner शानदार फॉर्म में खेल रहे थे। वॉर्नर 60 रन आसानी से बना चुके थे, लेकिन इसके बाद Chris Woakes ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर उनकी पारी का अंत कर दिया।

ये भी पढ़े: Viral Video: “तू मुंबई आ रहा है”, ऐसा Cricket देखा है कहीं, Watch Video!

दरअसल, Chris Woakes ने तेज रफ्तार गेंद वॉर्नर को विकेट-टू-विकेट डाली, जिसे वॉर्नर पूरी तरफ जज नहीं कर पाए और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर Jonny Bairstow के हाथ में पहुंच गई। वॉर्नर के आउट होते ही इंग्लिश टीम खुशी से उछलने लगी, क्योंकि सभी को पता था कि वॉर्नर के रूप में इंग्लिश टीम ने मैच पर कब्जा कर लिया है।

ये भी पढ़े: बेहद दिलचस्प है Ravindra Jadeja- Rivaba के मुलाकात का किस्सा, ऐसे बनाया गया था जड्डू के अरेंज मैरिज को लव मैरिज

मैच का हाल

मैच की बात करें अगर तो आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जहां इंग्लैंड की टीम महज 283 रनों पर ही ऑलआउट हो गई, तो वहीं इसके जवाब में पहली पारी में कंगारू टीम 295 रन सकी। वहीं इसके बाद दूसरी पारी में इंग्लिश टीम ने दमदार बल्लेबाजी का नमूना पेश करते हुए 395 रन बना डाले। हालांकि अंतत: ऑस्ट्रेलिया की टीम महज 334 रन ही बना सकी और 49 रनों से मैच हार गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On