क्रिकेट में निर्धारित नियमों के अनुसार ही खिलाड़ियों को खेल खेलना होता है। अक्सर तो खिलाड़ी क्रिकेट बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए हर एक नियम का पालन ध्यान से करते हैं, लेकिन कभी-कभी खिलाड़ियों से भी भूल हो जाती है, जिसका खामियाजा पूरी टीम को चुकाना पड़ता है। ऐसी ही कुछ गलती हाल ही में महिला बिग बैश लीग के दौरान Amelia Kerr से हो गई, जिसके कारण उनकी टीम को मैच से हाथ धोना पड़ा।
Today we learned: Catching a ball with a towel results in a 5-run penalty 😳#WBBLonFanCode #WBBL pic.twitter.com/PgLIvrJRHK
— FanCode (@FanCode) November 21, 2023
Amelia Kerr से क्या हुई गलती?
आपको बता दें कि विमेंस बिग बैश लीग 2023 का एक मुकाबला मंगलवार को ब्रिस्बेन हीट और सिडनी सिक्सर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ब्रिस्बेन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए थे।
इस दौरान अमेलिया केर ने 44 गेंदों में 10 चौकों की मदद से 64 रनों की पारी खेली और जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने एक गेंद रहते ही मैच को अपने नाम कर लिया। हालांकि सिडनी की इस जीत का श्रेय भी अमेलिया केर को ही जाता है, क्योंकि मैच के दौरान उनसे अंजाने में एक ऐसी भूल हो गई, जिसकी सजा उन्हें मैच गंवाकर चुकानी पड़ी।
अमेलिया केर पर लगी 5 रनों की पैनलटी
बता दें कि इस मैच के दौरान 177 रनों का पीछा कर रही सिडनी की टीम के बल्लेबाजी के दौरान अमेलिया ने एक बचकानी गलती कर दी। दरअसल, गार्डनर ने उनके एक ओवर की एक गेंद को लॉन्ग ऑन की तरफ खेला और रन लेने के लिए दौड़ी। इससे पहले की गार्डनर दूसरा रन ले पाती, फील्डर ने गेंद को केर की तरफ फेंका और केर ने उसे पकड़ने के लिए हाथ आगे किया।
हालांकि इस दौरान केर की गलती ये रही कि उनके हाथ में तौलिया थीं। क्रिकेट के एक नियम के अनुसार क्षेत्ररक्षण के दौरान कोई भी खिलाड़ी हाथ के अलावा अन्य किसी चीज के इस्तेमाल से गेंद को नहीं रोक सकते हैं। एमेलिया से यही गलती हो गई और इसके कारण उनकी टीम को पांच रन की पेनल्टी लगी और इसका नतीजा ये रहा कि ब्रिस्बेन को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा।