England और Australia के बीच बीते दिन यानी 16 जून से इंग्लैंड के बर्मिंघम में Ashes 2023 की भिड़ंत शुरू हो चुकी है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले दिन की सामप्ति तक इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को पहले ही दिन 400 के करीब पहुंचा दिया है। इस बीच पहले ही दिन Joe Root ने एक बार फिर धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शानदार शतक जड़ दिया है।
ये भी पढ़े: Ashes 2023 में पहले दिन मैदान पर दिखा इंग्लैंड का धमाका, 400 रनों के करीब पहुंचकर पारी को किया घोषित
Joe Root ने जड़ा शतक
आपको बता दें कि इस मैच में इंग्लैंड को शुरुआत में ही झटके लगना शुरू हो गए थे। ऐसे में रन मशीन जो रूट एक बार फिर अपनी टीम के लिए रक्षक बनकर सामने आए और शानदार शतक जड़ दिया। इस दौरान उन्होंने 145 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। वहीं इस मैच में जो रूट 152 गेंदों पर 118 रन बनाकर नाबाद रहें। खास बात यह है कि इस शतक के साथ Joe Root ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़े: Joe Root ने रचा इतिहास
Joe Root ने तोड़ा Don Bradman का रिकॉर्ड
दरअसल, इस मैच में सेंचुरी के साथ ही जो रूट ने अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ दिया है और इसी के साथ उन्होंने क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ी Sir Don Bradman का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। दरअसल, जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 10वें बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने करियर के 131वें टेस्ट मैच में 30वां शतक जड़ा है, जिसके साथ उन्होंने सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जो 52 मैचों की 80 इनिंग में 29 शतक का था।
Sachin Tendulkar के नाम हैं टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा शतक
आपको बता दें कि टेस्ट करियर में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय दिग्गज प्लेयर और क्रिकेट का भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 51 शतक जड़े हैं।
जो रूट अभी भले ही उनसे काफी पीछे हो, लेकिन Ashes 2023 के इस शतक के बाद जो रूट ने West Indies के खिलाड़ी Shiv Narayan Chandrapal और Australia के दिग्गज बल्लेबाज Matthew Hayden की बराबरी कर ली है। इन दोनों दिग्गज खिलाडियों ने भी अपने टेस्ट करियर में कुल 30 शतक जड़े हैं।