Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट मैच का घमासान 28 जून से शुरू हो चुका है। इस बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ये दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज Steve Smith ने पहली ही इनिंग में कमाल करते हुए शानदार शतक जड़ दिया, जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 416 रनों की बढ़त हासिल कर ली।
ये भी पढ़े: Ashes 2023: एक बार फिर कैच पर हुआ बवाल, इस बार निशाने पर आए Steve Smith, देखें वीडियो
फ्लॉप रहे इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज
हालांकि इसके जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही और इंग्लैंड की पूरी टीम महज 325 रनों पर ही ढेर हो गई। आपको बता दें कि इस मैच में Joe Root से लेकर बेयरस्टो तक जैसे दिग्गज बल्लेबाजों का बल्ला खामोश रहा और सभी सस्ते में पवेलियन लौट गए, लेकिन इस बीच इंग्लैंड के एक युवा बल्लेबाज ने अपने दम पर इंग्लैंड के स्कोर को 300 के पार पहुंचाया।
महज 2 रन से सेंचुरी से चूके Ben Duckett
दरअसल, इस मैच में इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज Ben Duckett ने अकेले एक तरफ से इंग्लैंड की बिखरती पारी को संभालने की पूरी कोशिश की। हालांकि धमाकेदार बल्लेबाजी करने के बावजूद बेन डकेट सेंचुरी लगाने से चूक गए। दरअसल, Duckett महज 2 रनों से सेंचुरी से दूर रह गए। उन्होंने इस मैच के दौरान 134 गेंदों का सामना करते हुए 98 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल थे।
ये भी पढ़े: Ashes 2023 में दूसरे मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका
पहले मैच में भी नहीं चला था Duckett का बल्ला
आपको बता दें कि Ashes 2023 के पहले मैच में भी एजबेस्टन में Ben Duckett का बल्ला खामोश ही रहा था। उन्होंने पहले मैच की दोनों पारियों में कुल मिलाकर सिर्फ 31 रन बनाए थे। ऐसे में इस मैच में सेंचुरी लगाकर उनके पास अपना रिकॉर्ड सुधारने का अच्छा मौका था, लेकिन वो महज 2 रनों से चूक गए और Josh Hazlewood की गेंद पर David Warner द्वारा कैच आउट होकर निराश मन से पवेलियन लौट गए।