बीते दिन यानी 1 जून से England vs Ireland के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पहले दिन से ही इंग्लैंड ने अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है। दरअसल, पहले ही दिन England के तेज गेंदबाज Stuart Broad ने अकेले ही 5 विकेट लेकर Ireland Team की कमर तोड़ दी। ब्रॉड ने पहले दिन 17 ओवर की गेंदबाजी में 51 रन देकर 5 विकेट झटके।
दूसरे दिन भी दिखा England के बल्लेबाजों का जलवा
आपको बता दें कि इंग्लैंड के दमदार गेंदबाजों ने पहले ही दिन आयरलैंड की टीम को महज 172 रनों पर ही ढेर कर दिया। इसके बाद दूसरे भी दिन इंग्लैंड का ही दबदबा देखने को मिला। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट और ऑली पोप ने दूसरे दिन की शुरुआत से ही रन बरसाने शुरू कर दिए। इस मैच में भले ही इंग्लैंड को पहला झटका Zak Crawley 55(45) के रूप में लगा, लेकिन इसके बाद Ben Duckett और Ollie Pope ने दमदार साझेदारी करते हुए इंग्लैंड की पारी को अब तक संभाल रखा है। खबर लिखे जाने तक दोनों नाबाद खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 में GT के इन 3 गेंदबाजों ने दिखाया अपना गेंदबाजी का जलवा
Ben Duckett ने जड़ा शतक
इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए Ben Duckett ने महज 82 गेंदों में 100 रन पूरे कर लिए। इस शतक के बाद भी डकेट का तहलका जारी है और वो खबर लिखे जाने तक 166 गेंदों में 162 रनों की पारी के साथ खेल रहे हैं। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने कुल 21 चौके जड़े हैं, जिसके बाद अब खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड टीम का स्कोर 55 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 333 रन है।