Birthday Special : जब वीवीएस लक्ष्मण की इस पारी ने उनको सबका मुरीद बनाया : भारतीय टीम में “संकटमोचन” के नाम से मशहूर वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) आज अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। 1 नवंबर 1974 को हैदराबाद में जन्मे वीवीएस लक्ष्मण का नाम भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा है। लक्ष्मण ने कई बार ऐसी पारियां खेली हैं जिसके लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. इसमें से उनकी सबसे मशहूर पारी साल 2001 में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आई थी, जिसके बाद उनका नाम वेरी वेरी स्पेशल और संकटमोचन के नाम से महशूर हो गया।
वीवीएस लक्ष्मण का जन्म 1 नवंबर 1974 को हैदराबाद में हुआ। लक्ष्मण उस दौर के खिलाडी हैं जब उस टीम में सचिन तेंदुलकर , राहुल द्रविड़ , सौरव गांगुली और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज खिलाड़ी मौजूद थे। इसके बावजूद लक्ष्मण ने अपनी अलग पहचान बनाई। टीम इंडिया अगर 2001 में स्टीव वॉ की ऑस्ट्रेलियाई टीम के विजयरथ (लगातार 16 टेस्ट जीत) को रोकने में सफल रही तो उसमें वीवीएस लक्ष्मण का सबसे बड़ा हाथ था.
यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच गंभीर रूप से घायल, बाकी टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर सस्पेंस
दरअसल, 2001 में कोलकाता में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच एक टेस्ट मैच खेला जा रहा था, इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 445 रन बनाए, जिसके जवाब में भारतीय टीम 171 रन ही बना सकी और टीम फॉलोऑन दिया गया था। इसमें बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 657 रन बनाए।
भारतीय टीम को इस बड़े लक्ष्य तक ले जाने में वीवीएस लक्ष्मण की 281 रनों की पारी शामिल थी. इस पारी के बाद उनका नाम वेरी वेरी स्पेशल पड़ा और ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भी उनसे डरने लगे। इस पारी की बदौलत भारतीय टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज़ की थी और टेस्ट इतिहास में तीसरी बार ऐसा कारनामा किया जब एक टीम को फॉलो ऑन मिलने के बावजूद भी जीत मिली।
वीवीएस लक्ष्मण ने अपने करियर में भारतीय टीम के लिए 220 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 11,119 रन बनाए जिसमे 23 शतक और 66 अर्धशतक शामिल हैं । हालांकि वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम के लिए एक भी विश्व कप में प्रतिनिधित्व करने का मौका नहीं मिला।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइवअपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज क्रिकेटयात्री पर पाएं।