Ashes 2023: एक बार फिर Warner पर भारी पड़े Broad, क्लीन बोल्ड कर भेजा पवेलियन

Ankit Singh
Published On:
Broad vs Warner

16 जून से England और Australia के बीच Birmingham में Ashes 2023 का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें पहले दिन इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले ही दिन शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 2 विकेट रहते ही कप्तान Ben Stokes ने 393 रनों पर पारी घोषित कर दिया। कप्तान के इस फैसले ने सभी को हैरान करके रख दिया था।

Broad relishing chance to do battle again with Warner

Warner पर भारी पड़े Broad

वहीं पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी की कमान संभालने आए David Warner का सामना एक बार फिर Stuart Broad से हुआ और इस बार भी ब्रॉड ने वॉर्नर को चलता कर दिया। दरअसल, इस मैच का 11वां ओवर डालने के लिए कप्तान बेन स्टोक्स ने Stuart Broad को चुना और ब्रॉड भी कप्तान की उम्मीदों पर पूरी तरह खड़े उतरे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने वॉर्नर को बोल्ड कर एक बार फिर पवेलियन भेज दिया।

ये भी पढ़ें: Ashes 2023 में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत आज से शुरू, कौन पड़ेगा किस पर भारी?

Stuart Broad ने Warner को किया क्लीन बोल्ड

आपको बता दें कि ब्रॉड ने 11वें ओवर की पहली गेंद को स्टंप से थोड़ा बाहर रखने का प्रयास किया और इस दौरान वॉर्नर उनके जाल में फंस गए और गेंद को घेर कर मारने के चक्कर में गेंद बल्ले के निचले छोर से लगकर सीधा विकेट की तरफ गई और वॉर्नर के सोचने से पहले उनकी गिल्लियां बिखर गई। आपको याद दिला दें कि ये पहली बार नहीं है जब ब्रॉड ने वॉर्नर को चलता किया है। इससे पहले भी दोनों के आमना-सामना में ब्रॉड ने 14 बार वॉर्नर को पवेलियन की राह दिखाई है। वहीं आज उन्होंने एक बार फिर ये कारनामा दोहरा दिया। इसके साथ ही अब Broad-Warner Dismissal का आंकड़ा 15 पहुंच चुका है।

ये भी पढ़ें: यूं ही नहीं कहा जाता Joe Root को टेस्ट क्रिकेट का रन मशीन

मैच का हाल

अगर मैच के स्कोर की बात करें तो जहां इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी को 8 विकेट के साथ 393 रनों के नुकसान पर घोषित कर दिया था। इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से Joe Root ने 151 गेंदों में 118*रनों की पारी खेली। तो इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से भी Usman Khawaja ने शानदार शतक जड़ दिया। उन्होंने दूसरे दिन की समाप्ति तक 126 रन बनाए और नाबाद भी रहे। इसी के साथ दूसरे दिन की समाप्ति पर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 311 रन रहा।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On