Ashes 2023 में Stuart Broad और David Warner में होगी एक बार फिर टक्कर, पिछले 10 मुकाबलों में कौन रहा है किसपर भारी? देखें आंकड़े

Ankit Singh
Published On:
Ashes 2023

Ashes 2023 का आगाज 16 जून यानी आज से इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाला है। क्रिकेट इतिहास में इस सीरीज का खास महत्व होता है और इसिलिए इसपर दुनिया भर की नजरें टिकी रहती हैं। पिछले एशेज सीरीज को ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4-0 करारी मात दे दी थी। ऐसे में इस बार इंग्लैंड की टीम बदला लेना चाहेगी

Ashes 2023

ये भी पढ़े: Virat Kohli से लेकर Rishabh Pant तक किस ब्रांड के जूते पहनना पसंद करते हैं आपके पसंदीदा क्रिकेटर्स, जानें पूरी डिटेल

Stuart Broad vs David Warner में कौन किसपर भारी?

वैसे तो इस मैच में दोनों टीमों के हर खिलाडियों पर सबकी नजरें टिकी होंगी, लेकिन इसके बावजूद भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज Stuart Broad और ऑस्ट्रेलिया टीम के क्रेजी हिटर David Warner उन सब में से भी खास हैं। दोनों पर सबकी नजरें इसलिए टिकी रहती हैं, क्योंकि मैदान पर दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। आज हम Cricketyatri के माध्यम से आपके लिए Broad vs Warner के पिछले 10 मैचों के आंकड़ें लाए है, तो आइए जानते हैं इन मुकाबलों में कौन पड़ा है किसपर भारी?

Fyt6S5daYAABwR7

ये भी पढ़े: Nellai Royal Kings ने दर्ज की TNPL में अपनी पहली जीत, 6 विकेट से बने विजेता

Broad vs Warner, यहां देखें आंकडें

आपको बता दें कि पिछले 10 एशेज मुकाबलों में जब भी ब्रॉड और वॉर्नर की भिडंत हुई है, ब्रॉड हमेशा ही वॉर्नर पर भारी पड़े हैं। इन 10 मुकाबलों में से वॉर्नर ने ब्रॉड की 104 गेंदें फेस की हैं, जिसमें से उन्होंने 35 रन बनाए हैं, जबकि ब्रॉड ने 7 बार वॉर्नर को चलता किया है। इस दौरान उन्होंने 5.00 की शानदार औसत के साथ गेंदबाजी की है।

ezgif.com gif maker 51 1

Head To Head में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

वहीं अगर Ashes मुकाबलों की बात करें तो अबतक इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल 340 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 140 मैच को ऑस्ट्रेलिया ने जीता है तो वहीं इंग्लैंड ने 108 मैच में जीत हासिल की है। इसके अलावा दोनों टीमों के बीच 92 टेस्ट मैच ड्रा रहे हैं। ऐसे में इन आंकड़ों को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि ऑस्ट्रेलिया एशेज मुकाबलों में इंग्लैंड पर भारी पड़ती आई है। इसी के साथ अब आज के मुकाबले पर भी सबकी नजरें टिकी होंगी कि क्या इंग्लैंड इस बार अपनी पिछली हार का बदला ले पाएगी या नही?

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On