T20 Blast: Alex Hales की 71 रनों की पारी के बावजूद भी Nottinghamshire को करना पड़ा करारी हार का सामना, जानें मैच का पूरा हाल

Pranjal Srivastava
Published On:
T20 Blast

IPL 2023 के समाप्त होने के बाद अब English T20 दर्शकों का अगला एंटरटेनमेंट जोन बना हुआ है। England में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में भी आईपीएल की तरह हर एक मैच के साथ रोमांच बढ़ता जा रहा है। जहां एक तरफ बल्लेबाज अपना जलवा बिखेरने में लगे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ गेंदबाजों ने भी अपनी तरफ से कोई कमी नही रखी है। इस दौरान Vitality Blast के आखिरी मैच में Worcestershire ने Nottinghamshire को 8 विकेटों से मात दे दी।

ये भी पढ़ें: WTC Final 2023 से पहले England के London में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आए Virat Kohli-Anushka, देखें वीडियो

Glamorgan vs Kent T20 Blast 2023 3

मैच का हाल

आपको बता दें कि इस मैच में WORCS ने पहले ही बल्लेबाजी करते हुए NOTTS के सामने पहाड़ जैसा लक्ष्य रखा दिया। दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए WORCS की तरफ से Michael Bracewell ने 27 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली। वहीं Adam Hose  ने 27 गेंदों पर 51* रनों की जबकि Brett D’Oliveira ने 21 गेंदों पर 44 रन बनाए। तीनों बल्लेबाजों की धमाकेदार पारियों के बदौलत WORCS ने NOTTS के सामने 5 विकेट के नुकसान पर 227 रनों का लक्ष्य रखा।

ये भी पढ़ें: T20 Blast: रोमांचक मैच में Glamorgan ने Kent को दी 7 विकेट से मात, Ingram और Cooke की जोड़ी ने फिर दिखाया कमाल

Alex Hales ने खेली धमाकेदार पारी

गौरतलब है कि NOTTS के सामने लक्ष्य काफी बड़ा था। ऐसे में उन्हें तेज बल्लेबाजी करने की जरुरत थी, लेकिन तेजी के चक्कर में एक के बाद एक सभी बल्लेबाजों ने अपनी विकेट गंवा दी। NOTTS की तरफ से Alex Hales ने काफी शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने महज 35 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 3 छक्के मौजूद थे। हालांकि इसके बावजूद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। हेल्स के अलावा उनकी टीम में कोई भी बल्लेबाज 25 रनों से ज्यादा का आंकड़ा पार नहीं कर पाया, लिहाजा, NOTTS को 56 रनों से हार का समना करना पड़ा। WORCS की तरफ से शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश करते हुए Brett D’Oliveira और Pat Brown ने 4-4 विकेट झटके।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On