WTC Final 2023: शुरुआती झटके लगने के बावजूद पहले दिन Australia की पकड़ मजबूत, इन खिलाड़ियों ने संभाला टीम का मोर्चा

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

England के The Oval Cricket Ground में बीते दिन यानी 7 जून से India vs Australia के बीच ICC World Test Championship की शुरुआत हो चुकी है। आज इस महामुकाबले का पहला दिन खेला जा रहा है, जिसमें भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पिच और मौसम का मिजाज देखा जाए तो पहले गेंदबाजी करना भारत के हित में ही रहेगा औऱ मैच के शुरुआत में ऐसा हुआ भी, जब महज 3 रनों पर ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को पहला झटका लगा।

FyBV03sacAADw5D 1

ये भी पढ़े: SL vs AFG: तीसरे वनडे मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को दी करारी मात, 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा

Shami, Thakur और Siraj ने दिलाई भारत को सफलता

आपको बता दें कि मैच के चौथे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका लगा, जब Mohammed Siraj ने Usman Khawaja को 0 रन पर ही चलता कर दिया। वहीं इसके बाद Shardul Thakur ने David Warner का विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया।

इसके बाद भी ये सिलसिला खत्म नहीं हुआ और ऑस्ट्रेलियाई टीम की मुश्किलें तब बढ़ी जब Mohammed Shami ने Marnus Labuschagne को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इस समय तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर महज 76 रनों तक ही पहुंच सका था और इसके साथ 3 महत्वपूर्ण खिलाड़ी पवेलियन लौट चुके थे।

ये भी पढ़े: T20 Blast: आखिरी गेंद का ऐसा रोमांच शायद ही नसीब होता है, कैच के साथ हाथ से फिसला मैच, Watch Video!

Travis Head और Steve Smith ने संभाला मोर्चा

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की इस बिखरती पारी को एक मजबूत साझेदारी की जरुरत थी और वो उन्हें Travis Head और Steve Smith के रूप में मिली, जिन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 200 रनों की साझेदारी कर दी।

बता दें कि पहला दिन समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया का कुल स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 327 रनों का रहा, जिसमें David Warner 43(60), Marnus Labuschagne 26(62), Travis Head 146*(156)  Steve Smith 95*(227) ने अपनी टीम के लिए बेहतरीन योगदान दिया। आज मैच के पहले ही दिन Travis Head ने शानदार शतक जड़ अपनी टीम की डूबती नैया को बचा लिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On