बारिश और ख़राब रौशनी के चलते ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेल जल्दी हुआ समाप्त , लैबुशेन और ख्वाजा ने खेली अर्धशतकीय पारी : सिडनी में खेले जा रहे ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच तीसरे टेस्ट के पहले दिन बारिश और ख़राब रौशनी के चलते जल्द समाप्त हुआ । पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने 47 ओवर में दो विकट के नुकसान पर 147 रन बनाए। क्रीज़ पर उस्मान ख्वाजा 54 और स्टीव स्मिथ शून्य के स्कोर पर नाबाद रहे।
टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कम्मिंस ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पिछले मैच में दोहरा शतक बनाने वाले डेविड वॉर्नर महज 10 रन बनाकर एनरिक नॉर्टजे का शिकार बने।
यहाँ से उस्मान ख्वाजा (25) और मार्नस लैबुशेन (30) ने पारी संभाला और अर्धशतकीय साझेदारी की। इस तरह लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने एक विकट के नुकसान पर 68 का स्कोर बना लिया था।
लंच के बाद भी दोनों बल्लेबाज़ों ने डट कर बल्लेबाज़ी की और 35वे ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 100 आंकड़ा पार किया। इस दौरान लैबुशेन ने अपने टेस्ट करियर का 14वां अर्धशतक पूरा किया। इस बीच दोनों बल्लेबाजों के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी हुई।
ये भी पढ़े : पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद आमिर की वापसी को लेकर पीसीबी ने दी बड़ी प्रतिक्रिया
कुछ देर बाद ख्वाजा ने भी अपने करियर का 20वां टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। खराब रौशनी के कारण खेल रुका और चाय की घोषणा कर दी गई। ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में 138/1 का स्कोर बना लिया था। लैबुशेन 73 और ख्वाजा 51 रन बनाकर नाबाद रहे।
चाय के बाद खेल रोक दिया गया और लंबे इंतजार के बाद फिरसे खेल शुरू किया गया। यहां से सिर्फ चार ओवर का खेल ही हो सका था लेकिन खेल खत्म होने की घोषणा से पहले नोर्त्जे ने आखिरी गेंद पर मार्नस लाबुशेन को 79 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 47 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं.