16 जून से Ashes 2023 का आगाज हुआ था और इंग्लैंड के एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला मैच भी खेला गया था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी दिन इंग्लैंड को करारी मात दे दी थी। खास बात तो यह है कि अपने ही होम ग्राउंड पर इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था।
ये भी पढ़ें: Mattie McKiernan ने Shaheen Afridi की बॉल पर की जमकर धुनाई, 3 गेंद पर लगाए 3 शानदार शॉट
खास बात तो यह है कि ये पहला मैच नहीं है जब इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा हो। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है और इस मैच के साथ लगातार 5 एशेज मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी है। ऐसे में अब एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम और भी ज्यादा अटैकिंग अप्रोच के साथ उतरेगी।
एशेज 2022 में भी इंग्लैंड को मिली थी करारी मात
आपको बता दें कि इससे पहले साल 2022 में एशेज का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में किया गया था और इंग्लैंड को वहां भी ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। आपको बता दें कि इस टूर्नामेंट के दौरान भी ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से इंग्लैंड को हराकर वापस भेज दिया था।
ये भी पढ़ें:R Ashwin: दौलत के मामले में किसी दिग्गज सितारें से कम नहीं हैं रविचंद्रन अश्विन, जानें उनका नेटवर्थ
ऐसे में इस बार इंग्लैंड में आयोजित एशेज 2023 में इंग्लैंड के पास पिछले साल की हार का बदला लेने का अच्छा मौका था, लेकिन एशेज 2023 के पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से इंग्लैंड को हराकर एक बार फिर उनकी चोट पर नमक छिड़क दिया है। ऐसे में जाहिर है कि दूसरे मैच में इंग्लैंड अपनी हर एक हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।