22 जून से इंग्लैंड के Nottingham में खेला जा रहा Women’s Ashes 2023 का पहला मैच काफी रोमांचक होता जा रहा है। जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 473 रनों की बढ़त ले ली। इस दौरान इंग्लैंड की तरफ से जहां Ellyse Perry ने 99 रन बनाए तो वहीं Sutherland ने धमाकेदार 137 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।
ये भी पढ़े: Sophie Ecclestone ने एक बार फिर किया कमाल, दूसरी पारी में भी झटके 5 विकेट
वहीं इंग्लैंड ने भी पहली पारी में कोई कमी नहीं रखी और इंग्लैंड की ओपनर Tammy Beaumont ने पहली ही पारी में ऐतिहासिक दोहरा शतक जड़ दिया, जिसके बदौलत इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 463 रनों तक पहुंच सकी। इस दौरान टैमी ब्यूमोंट ने 331 गेंदों पर 27 चौकों की मदद से 208 रनों की पारी खेली।
ये भी पढ़े: Tammy Beaumont ने Double Century के साथ रचा इतिहास, 88 साल पुराने रिकॉर्ड को किया ध्वस्त
दूसरी पारी में 257 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया
इसके बाद दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी जैसा ही कमाल करने उतरी, लेकिन इंग्लैंड की गेंदबाजी के सामने उनके बल्ले का जोर चल नहीं सका और पूरी टीम महज 257 रनों पर ढेर हो गई। इस दौरान भी दूसरी पारी में Sophie Ecclestone ने पहली पारी जैसा ही कारनामा किया और एक बार फिर 5 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी। ऐसे में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 268 रनों का लक्ष्य मिला।
इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 152 रन
इस दौरान दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाजों का भी जोर चल नहीं सका और चौथे दिन के समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया की टीम ने आधी इंग्लिश टीम को पवेलियन भेज दिया। ऐसे में चौथे दिन के अंत तक इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 116 रन का रहा। वहीं अब आखिरी दिन इंग्लैंड का फाइनल टेस्ट होना है।
पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 152 रनों की जरुरत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 5 विकेट गिराने का टारगेट है। ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि इस रोमांचक मैच का विजेता कौन साबित होता है।