IPL 2023 में आज यानी 28 मई को Ahmedabad IPL 2023 में आज यानी 28 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Chennai Super Kings Gujarat Titans के बीच Final Showdown खेला जाना था, लेकिन इस मैच पर बारिश ने पानी फेर दिया। दरअसल, तेज बारिश के कारण पहले तो मैच के टॉस में देरी हुई और इसके बाद तो बारिश का कहर समाप्त ही नहीं हुआ और अब तक अहमदाबाद में बारिश जारी ही है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आज का ये मैच कैंसिल हो सकता है। हालांकि अगर ऐसा होता है तो ऐसे में सवाल ये है कि इस साल आईपीएल का खिताब जीतेगा कौन?
मैच में हो सकते हैं ये बदलाव
आपको बता दें कि आज के मैच में देरी तो हुई ही है, लेकिन बिना ओवर कम किए खेल शुरू किए जाने के लिए जितना इंतजार किया जा सकता था, उससे कहीं ज्यादा समय हो गया है और अभी भी बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया है। ऐसे में ये मैच शुरू तो हो सकता है, लेकिन इन खास नियमों के अनुसार-
1. अगर आज रात के 12:06 am तक बारिश रुक जाती है, तो मैच के नतीजे के लिए दोनों ही टीमों को कम से कम पांच ओवर खेलना जरूरी होगा।
2. अगर आज मैच नहीं हो पाता तो ये मैच रिजर्व डे के अनुसार कल यानी सोमवार के लिए पोस्टपोन हो जाएगा।
GT बन सकती हैं IPL 2023 की विजेता!
आपको बता दें कि इस मैच में एक नियम और भी जुड़ सकता है, जो CSK फैंस को कुछ ज्यादा पसंद नहीं आएगा। दरअसल, इस आखिरी नियम के अनुसार आज का मैच कल तो पोस्टपोन हो गया, लेकिन कल भी अगर बारिश होती है और अगर कल भी मैच कम से कम 5-5 ओवरों का भी नहीं हो पाता है तो ऐसे में रात 1 बजकर 20 मिनट तक इंतजार किया जाएगा और इस समय तक भी अगर मैच कम से कम सुपर ओवर का भी नहीं खेला जा पाता है तो अंत में Gujarat Titans को इस सीजन का विजेता घोषित कर दिया जाएगा, क्योंकि गुजरात इस पूरे सीजन में शुरुआत से ही Points Table की लिस्ट में सबसे टॉप पर रहा है। हालांकि अगर ऐसा हुआ तो चेन्नई के फैंस को लिए ये काफी बुरी खबर साबित होने वाली है।