इंग्लैंड के दिग्गज विकेटकीपर और तूफानी बल्लेबाज Jos Buttler अपनी दमदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में IPL 2023 में उनके बल्ले का दम देखा गया था, जहां उन्होंने कई गेंदबाजों को पानी पिला दिया था। वहीं इन दिनों क्रिकेटर इंग्लैंड में खेले जा रहे T20 Blast में नजर आ रहे हैं और इस दौरान भी उनका दमदार प्रदर्शन जारी है।
ये भी पढ़े: TNPL में Shubman Gill के कैच आउट का हुआ एक्शन रिप्ले
बटलर यहां भी एक के बाद एक नई-नई उपलब्धियों को हासिल करने में लगे हुए हैं। इस टूर्नामेंट में बटलर Lancashire की तरफ से खेल रहे हैं और हाल ही में एक मैच के दौरान खेलते हुए उन्होंने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, हाल ही में खेले गए एक मैच में बटलर ने अपने बल्ले का तूफान एक बार फिर चलाया है।
Jos Buttler ने खेली 83 रनों की पारी
आपको बता दें कि इस मैच में बटलर ने लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और महज 39 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 83 रन जोड़ दिए। इस बेहतरीन पारी के साथ ही उन्होंने अपनी टीम को जीत दिलाने में भी बड़ा योगदान दिया और साथ ही एक बड़ी कामयाबी अपने नाम दर्ज कर ली है।
ये भी पढ़े: Shubman Gill को मिला धोखा! जंगलों में मिस्ट्री मैन के साथ छुट्टियां मनाती नजर आईं सारा तेंदुलकर
Jos Buttler बनें 10000 रन बनाने वाले 9वें बल्लेबाज
दरअसल, इस मैच के दौरान खेलते हुए बटलर ने अपने टी20 करियर में 10000 रन पूरे कर लिए हैं। बटलर ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के 9वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस मैच में बनाए गए 83 रनों के साथ अब बटलर के T20 Career में 372 मैचों में 34.16 की औसत और 144.70 की स्ट्राइक रेट से 10,080 रन हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस दौरान उन्होंने कुल 72 अर्धशतक अपने नाम दर्ज किए हैं।