AUS vs WI: हवा में उछल-उछलकर ठोके चौके-छक्के, मार्नस लाबुशेन ने सेंचुरी कूट मचा दिया गदर, देखें वीडियो

हवा में उछल-उछलकर ठोके चौके-छक्के– टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के सभी फॉर्मेट की वापसी हो गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप चल रही है जबकि कुछ टीमें वनडे सीरीज खेल रही हैं। बुधवार से ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई।

लाबुशेन ने जमाई शानदार सेंचुरी

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए मार्नस लाबुशेन की बगावत से दुनिया दंग रह गई। पहले दिन लाबुशेन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ा.

उन्होंने 270 गेंदों में नॉटआउट 150 रन बनाए। लाबुशेन ने अपनी पारी में 16 चौके और एक छक्का लगाया, उन्होंने क्रीज पर उछलकर वेस्टइंडीज के फील्डरों को चकमा देते हुए चौके-छक्के लगाए.

लाबुशेन की घातक पारी देख विंडीज के गेंदबाजों के होश उड़ गए। ये उनके टेस्ट करियर की आठवीं सेंचुरी थी। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 90 ओवर में 2 विकेट खोकर 293 रन बना लिए हैं।

ख्वाजा ने ठोके 65 रन

चौथे ओवर में डेविड वार्नर महज 5 रन बनाकर आउट हो गए और ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। लाबुशेन ने इसके बाद तीसरे नंबर पर उस्मान ख्वाजा के साथ जोड़ी बनाई। इसे भी पढ़ेंIPL 2023 Auction: 5 खिलाड़ी जो आईपीएल नीलामी के इतिहास में अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं

दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 142 रन की पार्टनरशिप हुई। 53वें ओवर की पहली गेंद पर काइल मेयर्स ने उस्मान ख्वाजा को जोशुआ डासिल्वा के हाथों कैच कराकर दोनों बल्लेबाजों के बीच की साझेदारी का अंत किया।

ख्वाजा ने कुल 65 रन बनाए, जिन्होंने पांच चौके और एक छक्का लगाया। बाद में शानदार बल्लेबाजी करने वाले स्टीव स्मिथ ने भी अर्धशतक लगाया। इसे भी पढ़ें IND A vs BAN A: बांग्लादेश के साथ अंपायर ने की बेईमानी? इंडिया A के कप्तान को दे दिया नॉट आउट, देखें वीडियो

पहले दिन का खेल खत्म होने तक स्मिथ 59 रन बना चुके हैं और सात चौके लगा चुके हैं। विंडीज के दो गेंदबाजों, जेडीन सील्स और काइल मेयर्स को एक-एक सफलता मिली है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Leave a Comment

Sachin Jaisawal

जो भी लिखता हु, नए अंदाज से खैर ये सब कुछ आपके लिए क्योंकि आपको जानकारी देना हमारा कर्तव्य नही बल्कि उत्तरदायित्व है. आपने पढ़ा, हमने लिखा क्योंकि सब कुछ फिलहाल मैं आपके लिए ही कर रहा, खैर चलिए फिर कुछ नए अंदाज में लिखते हैं..