बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में कुलदीप यादव टीम में शामिल : भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2 – 0 से गंवा चुकी है। वनडे सीरीज़ का आखिरी मुक़ाबला 10 दिसंबर को चटगांव में खेला जाएगा। भारतीय टीम में इंजरी की समस्या लगातार बढ़ती जा रही हैं। कप्तान रोहित शर्मा अंगूठे में चोट लगने के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं , अब उनका टेस्ट सीरीज़ में खेलने पर भी सस्पेंस हैं।
इसके बाद तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी चोटिल होने के चलते वापस भारत लौटेंगे । पहले वनडे मैच में अपना डेब्यू करने वाले तेज़ गेंदबाज़ कुलदीप सेन भी सिर्फ एक ही मुकाबला खेलकर बाहर हो गए। इसी वजह से अब तीसरे और आखिरी वनडे मैच के लिए दिग्गज स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया गया हैं।
बीसीसीआई ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी हैं की कुलदीप यादव को तीसरे और आखिरी वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया हैं।
ये भी पढ़े : भारतीय टीम के लिए तीसरा वनडे जीतना जरूरी ,पूर्व कप्तान ने दिया बड़ा बयान
आपको बता दें कि भारतीय टीम के कई खिलाड़ी लगातार चोट से झूझ रहे हैं। दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। रविंद्र जडेजा भी चोट लगने के कारण टीम से बाहर हैं। बांग्लादेश दौरे से ठीक पहले मोहम्मद शमी भी चोटिल हो गए थे और वो दौरे से बाहर हो गए थे।
भारत को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के दोनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम सीरीज गंवा चुकी है और क्लीन स्वीप से बचने के लिए भारतीय टीम का आखिरी वनडे मैच जीतना जरुरी हैं।