Headingley Test के पहले दिन Mark Wood ने मचाया तहलका, 5 विकेट चटकाकर ऑस्ट्रेलिया को चटाई धूल

Ankit Singh
Published On:
Mark Wood

Ashes 2023 का तीसरा टेस्ट 6 जुलाई से हेडिंग्ले में खेला जा रहा है, जिसमें इंग्लैंड के कप्तान Ben Stokes ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में पहला मैच खेलने आए Mark Wood ने पहले ही दिन तहलका मचा दिया।

Lead image 2023 07 06T174914.341 980x530 1

ये भी पढ़ें:MS Dhoni हैं गोलगप्पों के दीवाने

Mark Wood की रफ्तार ने किया कंगारुओं पर वार
Mark Wood की घातक रफ्तार ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के होश ही उड़ा दिए और एक के बाद एक सभी ने मार्क वुड की रफ्तार के सामने घुटने टेक दिए। इस मैच में वुड ने अपनी घातक रफ्तार और बेहतरीन गेंदबाजी के जरिए 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और सस्ते में पवेलियन भेज दिया। इस दौरान वुड की घातक गेंदबाजी के सामने एक-एक करके सभी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए।

आखिरी 14 गेंदों में Mark Wood ने मचाया तहलका
आपको बता दें कि वुड के स्पेल की खास बात उनका शुरुआती स्पेल नहीं बल्कि उनका आखिरी स्पेल रहा। शुरुआती स्पेल में ऑस्ट्रेलियाई टीम के 240 रनों तक पहुंचने तक Wood के खाते में सिर्फ एक सफलता आई थी, लेकिन इसके बाद महज 14 गेंदों के अंदर उन्होंने 4 सफलता हासिल की और मैच के आखिर तक उनके हिस्से में 5 विकेट दर्ज हो गए।

F0WgKTmXsAAoY6S 1

ये दिग्गज बल्लेबाज बनें Wood की आंधी का शिकार
इस मैच में अपने स्पेल के दौरान Mark Wood ने अपना सबसे पहला शिकार Usman Khawaja को बनाया। वुड की तेज रफ्तार गेंद ने ख्वाजा के विकेट को हवा में उड़ा दिया। वहीं इसके बाद वुड ने Alex Carey 8(16), Mitchell Starc 2(10), Pat Cummins 0(2) और T Murphy 13(12) के रूप में बाकी चार विकेट चटकाए।

ये भी पढ़ें: Nijat Masood ने डेब्यू मैच में रचा इतिहास

मैच का हाल
आपको बता दें कि पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम 269 रनों पर ही ढेर हो गई, जिसमें सबसे ज्यादा रन Mitchell Marsh ने बनाए। उन्होंने इस दौरान 118 गेंदों पर 118 रनों की पारी खेली। वहीं पहले दिन की समाप्ति तक इंग्लैंड की हालत भी कुछ खास ठीक नहीं रही और महज 68 रनों पर इंग्लैंड ने अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं। ऐसे में सबकी निगाहें अब मैच के दूसरे दिन पर टिकी हुई हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On