Ashes 2023 के दूसरे मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 43 रनों से मात देकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच के दौरान एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया टीम विवादों के घेरे में फंस गई। दरअसल, मैच की दूसरी पारी के दौरान Jonny Bairstow का रन आउट विवाद की वजह बन गया, जिसके बाद पूरे स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के प्रति विरोध और नारे लगने लगे।
ये भी पढ़े: ODI World Cup Qualifiers 2023 के दौरान Wanindu Hasaranga से हुई बड़ी चूक
लॉर्ड्स का लॉन्ग रूम बना अखाड़ा
वहीं आखिरी दिन के पहले सेशन के समाप्ति के बाद तो दुनिया भर के सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट ग्राउंड और क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड से एक बुरा दृश्य देखने को मिला, जब जॉनी बेयरस्टो के रन आउट को लेकर लॉन्ग रूम का माहौल गरमा गया और MCC के सदस्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से भिड़ गए। दरअसल, MCC यानी Marylebone Cricket Club के कुछ सदस्यों ने कथित तौर पर दो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार किया।
ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दूसरे मैच में इंग्लैंड को मिली लगातार दूसरी हार, ऑस्ट्रेलिया ने लॉर्डस में दी 43 रनों से मात
इस वजह से हुई ये घटना
आपको बता दें कि ये हंगामा Jonny Bairstow के रन आउट के बाद शुरू हुआ। इस फैसले का विरोध करने के लिए MCC के मेंबर्स ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ बुरा बर्ताव किया। इस दौरान लॉन्ग रूम में वापस जाते समय MCC के मेंबर्स ने ना सिर्फ इस रन आउट का विरोध किया, बल्कि इसके साथ ही लॉन्ग रूम में ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर्स की वापसी के समय उनका उपहास भी किया, जिसे लेकर Usman Khawaja और David Warner से उनकी बहस हो गई और इस दौरान बात काफी आगे बढ़ गई। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस मामले को शांत करवाने की कोशिश की, जिसके बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अंदर चले गए। हालांकि इसके बाद भी MCC मेंबर्स का उपहास जारी ही रहा।
ऐसे आउट हुए थे Jonny Bairstow
दरअसल, इस मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड के तूफानी बल्लेबाज और विकेटकीपर Jonny Bairstow शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। हालांकि दूसरी पारी का 52वां ओवर डालने Cameron Green आए और इस ओवर की आखिरी गेंद पर ग्रीन ने एक शानदार बाउंसर मारा, जिसे Bairstow ने झुक के डक कर दिया। गेंद के पार होते ही बेयरस्टो उठे और तुरंत ही क्रीज छोड़कर बाहर निकल गए।
इस दौरान Alex Carey ने गेंद को पकड़ा और तुरंत ही विकेट पर थ्रो मार दिया। गेंद जब विकेट पर लगी उस समय बेयरस्टो क्रीज से बाहर निकल चुके थे। उनकी यही गलती उनपर भारी पड़ गई और उन्हें निराश होकर पवेलियन लौटना पड़ा। इस दौरान वो इस रन आउट से काफी हैरान नजर आए।