BAN vs AFG: डेब्यू मैच में Afghanistan के इस युवा गेंदबाज ने रचा इतिहास, मैच की पहली ही गेंद पर चटकाया विकेट

Ankit Singh
Published On:
BAN vs AFG

आज यानी 14 जून से अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच इकलौता टेस्ट मैच शुरू हो गया है, जो कि ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया और पहले दिन पहली गेंद पर ही अफगानिस्तान के युवा गेंदबाज निजत मसूद ने विकेट चटका लिया। खास बात यह है कि निजत ने इस मैच से अपना डेब्यू किया है और डेब्यू मैच के पहले ही गेंद पर विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया है।   

ये भी पढ़े: BAN vs AFG: आज से शुरू हुई अफगानिस्तान और बांग्लादेश में भिड़ंत, इकलौते टेस्ट मैच में कौन पड़ेगा किस पर भारी?

nijat masood

Nijat Masood ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि अफगानिस्तान के 24 वर्षीय तेज गेंदबाज निजत मसूद ने आज ढाका में खेले जा रहे टेस्ट मैच से ही अपने टेस्ट करियर का डेब्यू किया है और इस मैच की पहली ही गेंद पर उन्होंने एक सफलता हासिल करके इतिहास रच दिया है। दरअसल, उन्होंने मैच की पहली ही गेंद पर जाकिर हसन का विकेट चटका लिया।

361785

रिव्यू से मिला सही फैसला

दरअसल, निजत मसूद की ये शानदार गेंद Zakir Hasan के बल्ले से कट लगकर सीधे विकेटकीपर के ग्लव्स में पहुंच गई, जिसके बाद सभी ने जमकर अपील किया, लेकिन अंपायर ने बल्लेबाज को आउट नहीं दिया। इस दौरान विकेटकीपर और गेंदबाज के उत्साह को देखते हुए अफगानिस्तान के कप्तान Hasmatullah Shahidi ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर को Ultraedge के दौरान पता लगा कि गेंद बल्ले से कट लगकर ही पीछे गई थी, लिहाजा, बल्लेबाज को आउट दिया गया।

ये भी पढ़े: TNPL में Salem Spartans गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, 1 गेंद पर लुटाए 18 रन

डेब्यू मैच में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले पहले अफगानिस्तानी गेंदबाज बने निजत

आपको बता दें कि ऐसा कारनामा करने वाले निजत मसूद अफगानिस्तान के पहले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं दुनियाभर के गेंदबाजों की बात करें तो सबसे पहले ये कारनामा साल 1882-83टीपी होरन ने किया था। वहीं इस लिस्ट में अन्य कई खिलाड़ियों के अलावा भारत के गेंदबाज निलेश कुलकर्णी का नाम भी शामिल है, जिन्होंने साल 1987 में श्रीलंकाई क्रिकेटर मर्वन अट्टापट्टू को अपने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर आउट किया था। वहीं निजत मसूद ये कारनामा करने वाले दुनिया के 22वें गेंदबाज बन गए हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On