Ashes 2023: एक बार फिर कैच पर हुआ बवाल, इस बार निशाने पर आए Steve Smith, देखें वीडियो

Pranjal Srivastava
Published On:
Steve Smith

Ashes 2023 के दूसरे टेस्ट मैच का घमासान कल यानी 28 जून से शुरू हो चुका है। इस बार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच ये दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर पहली ही इनिंग में Steve Smith ने कमाल करते हुए शानदार शतक जड़ दिया है। उनके इस पारी के लिए सभी उनकी जमकर तारीफें कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: Steve Smith के बल्ले से हुई रनों की बारिश, मैच के दूसरे दिन क्रिकेटर ने जड़ा शानदार शतक

कैच को लेकर बुरे फंसे Steve Smith

हालांकि अब इस बीच वो विवादों में भी घिरे नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस मैच में इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान स्मिथ ने Joe Root का शानदार कैच लपक कर उन्हें पवेलियन भेज दिया, लेकिन अब इस कैच पर भी बवाल खड़ा हो गया है। इस कैच को लेकर स्टीव स्मिथ पर सवाल खड़े होने लगे हैं और इसी के साथ उनका ये कैच अब विवादों के लिए नया विषय बन गया है।

Smith ने लपका Joe Root का कैच

आपको बता दें कि इंग्लैंड की बल्लेबाजी के दौरान 46वें ओवर में Joe Root अभी अपनी पारी की शुरुआत में ही थे। वो एक बार फिर पिछले मैच जैसे ही शतक लगाने के इरादे से मैदान पर काफी सहजता से खेल रहे थे। हालांकि Mitchell Starc की एक गेंद पर शॉट खेलने की उनकी कोशिश भारी पड़ गई और बल्ले का किनारा लेकर गेंद बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर उड़ गई। ऐसे में स्टीव स्मिथ ने फुर्ती दिखाते हुए दौड़ लगाई और शानदार डाइव लगाते हुए कैच लपक लिया।

ग्राउंड को टच कर रही थी गेंद!

आपको बता दें कि इस कैच को लेने के दौरान गेंद स्मिथ के हाथ से थोड़ी फिसली, लेकिन उन्होंने आखिरकार गेंद को हाथ में पकड़ ही लिया। ऐसे में रिप्ले के दौरान गेंद कही ना कही जमीन को टच होती नजर आ रही थी, लेकिन इसके बावजूद Joe Root को आउट करार दिया गया और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

ये भी पढ़े: Ashes 2023 के दूसरे मैच के दौरान Steve Smith ने हासिल की बड़ी कामयाबी

गौरतलब है कि कैच को लेकर विवादों का सिलसिला ऑस्ट्रेलिया के लिए कम होने का नाम नहीं ले रहा है। WTC Final 2023 के दौरान भी Cameron Green द्वारा लिया गया Shubman Gill का कैच विवादों के घेरे में आया था। वहीं एशेज के पहले टेस्ट में भी ग्रीन का एक कैच विवाद का विषय बन गया था।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On