अगले साल विश्वकप खेलने के लिए भारत नहीं आएगी पाकिस्तान की टीम ,पीसीबी के प्रमुख ने किया बड़ा ऐलान : भारतीय टीम के अगले साल एशिया कप में पाकिस्तान नहीं जाने को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बात कही थी . इस पर पीसीबी प्रमुख रमीज राजा ने बयान दिया है.
रमीज राजा ने कहा है कि अगर टीम इंडिया हमारे देश में खेलने नहीं आती है तो पाकिस्तानी टीम भी अगले साल भारत में वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएगी.
पाकिस्तानी चैनल उर्दू न्यूज से बात करते हुए रमीज राजा ने कहा कि अगर भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं आती है तो हम वहां वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएंगे.
हमारी तरफ से भी आक्रामकता जारी रहेगी। रमीज राजा ने यह भी कहा कि अगर पाकिस्तान इसमें नहीं खेलेगा तो कौन देखेगा. रमीज राजा ने कहा कि हमारा स्टैंड भी है कि हम वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे.
ये भी पढ़े : जादरान की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत अफ़ग़ानिस्तान ने श्रीलंका को 60 रनों से हराया
गौरतलब है कि कुछ समय पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए अगले साल पाकिस्तान दौरे पर नहीं जाएगी.
इसके बाद से पीसीबी की ओर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। पीसीबी ने एशियन क्रिकेट काउंसिल की आपात बैठक बुलाने का भी अनुरोध किया था।
पाकिस्तान में खेलने के लिए भारतीय टीम को भारत सरकार के फैसले पर निर्भर रहना होगा। अगर भारत सरकार मना करती है तो टीम इंडिया वहां नहीं जाएगी.
भारत में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमलों ने क्रिकेट के रिश्तों में खटास ला दी है। भारत सरकार भी कहती रही है कि क्रिकेट और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते।