प्रधानमंत्री शाबाज़ शरीफ ने पाकिस्तान और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की खास दावत, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें : 17 सालो बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया। इंग्लैंड ने सितम्बर के महीने में पाकिस्तान में सात मैचों की टी20 सीरीज़ खेली थी ,जहां उन्होंने 4-3 सीरीज में जीत दर्ज़ की।
उसके बाद दिसंबर महीने में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए फिरसे पाकिस्तान का दौरा किया। हाल ही में रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 74 रनों से जीत दर्ज़ की।
इस जीत के साथ इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है। सीरीज का दूसरा मैच 9 दिसंबर से मुल्तान में खेला जाना है। दूसरे टेस्ट से पहले बीती रात पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दोनों टीमों के लिए अपने आवास पर एक खास दावत का आयोजन किया।
जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ियों समेत टीम के स्टाफ मेंबर भी शामिल हुए है। पीसीबी के चेयरमैन रमीज राजा और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की भी इस दौरान मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : इस दिन खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल,आईसीसी ने दी बड़ी अपडेट
डिनर के अवसर पर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ ने रावलपिंडी में इंग्लैंड को मिली शानदार जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा, इंग्लैंड की टीम इस जीत की हकदार थी।
साथ में उन्होंने अपनी टीम पर भरोसा जताते हुए कहा कि, पाक टीम मुल्तान टेस्ट में जरूर वापसी करेगी। शरीफ ने 17 सालों बाद इंग्लैंड को पाकिस्तान के दौरे पर आने के लिए भी धन्यवाद किया।
वहीं इंग्लैंड टीम के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स इस दावत में शामिल नहीं हो पाए थे लेकिन शरीफ ने स्टोक्स का पाकिस्तान में बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों को डोनेशन देने के लिए आभार जताया।
इस शानदार दावत के बाद पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अपनी टीम के कप्तान बाबर आजम को एक स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। दावत के मौके पर ली गई गई कुछ तस्वीरें पीसीबी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं।
तस्वीरों को शेयर करते उन्होंने कैप्शन में लिखा,
“इस्लामाबाद में पीएम हाउस में पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमों के लिए डिनर का आयोजन किया गया।”
आपको बता दे सीरीज़ का दूसरा टेस्ट 9 दिसंबर को मुल्तान पर खेला जाएगा।