इंग्लैंड के एजबेस्टन में भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे Ashes 2023 के पहले मुकाबले का आज फाइनल दिन खेला जाना था, लेकिन बारिश ने मैच के स्टार्ट में खलल डाल दी है। ये मैच अब अपने फाइनल मोड़ पर आकर फंस गया है, जहां ऑस्ट्रेलिया के पास इस मैच को जीतने का अच्छा मौका है। हालांकि सुबह से ही हो रही भारी बारिश के कारण मैच शुरू भी नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़े: Ashes 2023: बैजबॉल गेम को सीरियस ले गए Joe Root, टेस्ट मैच में रनों के साथ-साथ छक्कों से भी किया कारनामा
मैच का हाल
आपको बता दें कि इस मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद पहले ही दिन इंग्लैंड क बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश और पहले दिन की समाप्ति से पहले ही 393 रनों की लीड ले ली, जिसमें Joe Root के नाबाद 118 रन और Jonny Bairstow के 78 रन शामिल थे। हालांकि 2 विकेट रहते ही कप्तान Ben Stokes ने 393 रनों पर पारी घोषित कर दिया। कप्तान के इस फैसले ने सभी को हैरान करके रख दिया था।
वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से भी Usman Khawaja ने शानदार शतक जड़ दिया। ख्वाजा के शतक के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में भी शानदार जोश के साथ उतरी लेकिन जल्दबाजी के चक्कर में सभी दिग्गज बल्लेबाजों ने अपने विकेट गंवा दिए और इंग्लैंड की पूरी टीम महज 286 रनों पर ऑल आउट हो गई।
ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए चाहिए 174 रन
आपको बता दें कि चौथे दिन इंग्लैंड की पूरी टीम को ढेर करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट के नुकसान पर 109 रन बना लिए है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अब इस मैच में जीत से बस 174 रन दूर है। हालांकि बारिश ने आखिरी दिन के खेल में खलल डाल दिया, जिसके कारण मैच शुरू भी नहीं हो सका है।