कलाई में चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बहार हुए ऋतुराज गायकवाड़

Kiran Yadav
Published On:
Rituraj Gaikwad out of T20 series against New Zealand due to wrist injury

कलाई में चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बहार हुए ऋतुराज गायकवाड़ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs NZ) 27 जनवरी से शुरू होनी है, लेकिन इस मैच से भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) कलाई में दर्द की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं। रितुराज अपनी चोट और रिहैबिलिटेशन के लिए बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी (एनसीए) भेजा गया हैं।

ऋतुराज गायकवाड़ रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में खेल रहे थे। उन्होंने अपना आखिरी मैच 17 जनवरी को हैदराबाद के खिलाफ खेला था। हालांकि इस मैच में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने दोनों पारियों में सिर्फ 8 रन बनाए। इस मैच के बाद उन्होंने अपनी कलाई की स्थिति के बारे में बीसीसीआई को जानकारी दी थी.

ये भी पढ़े : श्रेयस अय्यर अपना खून पसीना बहाकर पहुँचे है इस मुकाम पर, कई रातें गुजारी है भूखे रहकर

यह दूसरी बार है जब रितुराज कलाई की समस्या के कारण बाहर हुए हैं। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज पिछले साल इसी तरह की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में नहीं खेल पाया था। वहीं, कोरोना संक्रमित होने के चलते उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज भी मिस की थी।

हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। ऐसे में टीम में उनकी गैरमौजूदगी में लम्बे समय बाद टीम में वापसी कर रहे सलामी विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के खेलने की संभावना बढ़ गई है.

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On