Rohit Sharma यूं तो मैदान पर काफी सीरियस नजर आते हैं, लेकिन असल जिंदगी में वो ना सिर्फ अपनों के साथ बल्कि अपनी टीम और यहां तक कि अपने फैंस के साथ भी अक्सर मस्ती करते नजर आते हैं। कई बार उन्हें फैंस से रूबरू होते समय फनी मोमेंट्स के साथ नोटिस किया गया है। रोहित का यही स्वभाव उनके साथियों और उनके फैंस को हमेशा खुश रखता है। ऐसे में हाल ही में रोहित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बार फिर फैन के साथ रोहित का मजाकिया स्वभाव देखने को मिल रहा है।

Rohit Sharma ने किया फैन को प्रपोज

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित पूरी भारतीय टीम के साथ एयरपोर्ट से अपनी बस की तरफ जा रहे होते हैं, तभी एक फैन हाथ में फूल के साथ उनका इंतजार कर रहा होता है और उनके साथ वीडियो बनाने की कोशिश करता है। इस दौरान रोहित अपने इस फैन को और उसके फोन के कैमरे को नोटिस करते हैं और बस में जाने से पहले अपने फैन को फूल देकर उस सरप्राइज दे देते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद तो रोहित कैमरे के सामने ही अपने फैन को शादी के लिए प्रपोज कर देते हैं, जिसे सुनकर खुद उनका फैन भी हैरान रह जाता है।

रोहित ने फैन के साथ किया मजाक

दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि रोहित अपने फैन को फूल देते हुए कहते हैं, ‘ये लो आपके लिए’। वहीं इसके बाद वो अचानक ही उससे बोल पड़ते हैं, “Will You Marry Me”? क्रिकेटर की तरफ से फूल पाकर ही उनके फैन को खुद पर विश्वास नहीं हो रहा था। ऐसे में रोहित की बात सुनकर उनका फैन अचानक ही चौक जाता है।

मार्च 2023 का है वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये वीडियो अभी का नहीं है बल्कि मार्च 2023 का है, India Vs Australia के बीच 3 वनडे मैचों की श्रृंखला खेली जा रही थी। इस सीरीज के पहले मैच में रोहित शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन दूसरे मैच में वो टीम के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दिए और ये वीडियो तभी का है। बता दें कि इस श्रृंखला के दूसरे मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारे हार का सामना करना पड़ा था। दरअसल, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 118 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने मात्र 11 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया और भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में Mitchell Starc ने अकेले ही 53 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

क्रिकेट की दुनिया की हर हलचल, लेटेस्‍ट हिंदी न्यूज देखे Cricketyatri.com। पर

खेल की ताजा ख़बरेंIPL 2023, WPL 2023, Fantasy क्रिकेट से जुड़ी हर खबर जानने के लिए बने रहें..

Follow Us

Google NewsFacebookTwitterYoutubeInstagramApp

Ankit SinghEditor

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES)....