Sikandar Raza ने रचा इतिहास, गेंद और बल्ले दोनों से बरपाया कहर

ODI World Cup का क्वालिफायर राउंड शुरू हो चुका है और इस सीरीज की शुरुआत से ही टीमें धमाकेदार खेल प्रदर्शन का नजारा पेश कर रही हैं। इसी कड़ी में बीते दिन Zimbabwe और Netherlands के बीच ICC World Cup Qualifiers 2023 का पांचवा मैच खेला गया, जिसमें जिम्बाब्वे के युवा बल्लेबाज Sikandar Raza ने गेंद और बल्ले से मैदान पर तूफान मचा दिया।

23Raza cele embed

ये भी पढ़े: Ashes 2023: Ben Stokes पर भारी पड़ा उनका फैसला, एक गलती की वजह से धो बैठे मैच से हाथ

Sikandar Raza ने गेंद और बल्ले से मचाया तहलका

आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए Netherlands की टीम ने Zimbabwe के सामने 316 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें Vikramjit Singh 88(111), Edward 83(72), Max ODowd 59(67) और Saqib Zulfiqar 34(31) ने बेहतरीन पारी खेली। वहीं दूसरी तरफ Zimbabwe की तरफ से सिकंदर रजा ने अकेले ही जीत का मोर्चा संभाला और महज 54 गेंदों में शानदार शतक जड़ते हुए अपनी टीम को जीत दिलाया। सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 4 विकेट झटके।

ये भी पढ़े: Ashes 2023 में Joe Root के पास इतिहास रचने का है अच्छा मौका

Sikandar Raza ने रचा इतिहास

इस मैच के दौरान रजा ने महज 54 गेंदों में 6 चौके और 8 छक्के की मदद से कुल 102 रन बनाए और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया। दरअसल, सिकंदर रजा इस शतक के साथ जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। खास बात तो यह है कि उन्होंने महज दो दिनों के अंदर ही सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

Sikandar Raza 1

2 दिन के अंदर इन 2 दिग्गजों के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त

आपको बता दें कि हाल ही में महज 2 दिन पहले जिम्बाब्वे के Sean Williams ने महज 70 गेंदों पर सेंचुरी जड़ते हुए जिम्बाब्वे के लिए सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था, जो उनसे पहले Brandon Taylor के नाम दर्ज था। टेलर ने साल 2015 में विश्व कप में आयरलैंड के खिलाफ 79 गेंद में शतक जड़ा था। हालांकि अब सिकंदर रजा ने महज 54 गेंदों में शतक जड़कर ना सिर्फ इन दोनों का रिकॉर्ड तोड़ा बल्कि अपनी टीम को 54 गेंद रहते ही 6 विकेट से जीत भी दिला दिया।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Pranjal Srivastava

Pranjal Srivastava hails from Lakhimpur, Uttar Pradesh but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media and Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also as a freelance content writer. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, sports and other beats too.