IPL 2023: “थोड़ा जलेबी फाफड़ा हो जाए” Ahmedabad Stadium में बारिश के बीच Jalebi-Fafda के मजे लेते नजर आए CSK खिलाड़ी, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

IPL 2023 का Final मुकाबला 28 मई को ही Ahmedabad के Narendra Modi Stadium  में खेला जाना था, लेकिन इस मैच के लिए फैंस को काफी लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच खेले जाने वाला ये मैच बारिश के कारण एक दिन आगे के लिए टाल दिया गया था। उस दिन मैच शुरू होने से ठीक आधे घंटे पहले ही तेज बारिश होने लगी और रात के 11 बजे तक बारिश ने रुकने का नाम नहीं लिया, लिहाजा, ये मैच उस दिन कैंसिल करके Reserve Day यानी 29 मई के लिए Reschedule कर दिया गया था।

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cy-premium/have-you-ever-seen-such-craze-for-ms-dhoni/

बारिश के बीच Jalebi-Fafda खाते नजर आए CSK खिलाड़ी

आपको बता दें कि इस तेज बारिश के रुकने का इंतजार मैदान पर बैठे खिलाड़ी से लेकर स्टेडियम के फैंस तक कर रहे थे, लेकिन बारिश ने अपना प्रकोप दिखाते हुए रुकने का नाम नहीं लिया, इस दौरान जब CSK खिलाड़ियों को थोड़ा फ्री समय मिला तो, सभी जलेबी-फाफड़ा का आनंद लेने लगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर CSK खिलाड़ियों का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें CSK खिलाड़ी जलेबी-फाफड़ा का आनंद लेते नजर आ रहे हैं।

AA1bRMXc

ये भी पढ़ें: https://cricketyatri.com/cy-premium/king-kohlis-craze-was-seen-outside-narendra-modi-stadium/

Reserve Day पर हुआ IPL 2023 का फैसला

आपको बता दें कि Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में IPL 2023 का फाइनल मैच 29 मई को यानी Reserve Day पर खेला गया था। इस मैच में CSK ने GT को 5 विकेटों से मात देकर IPL 2023 Trophy पर अपना कब्जा कर लिया था। आपको बता दें कि इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने CSK को 215 रनों का लक्ष्य दिया था। वहीं दूसरी पारी में एक बार फिर बारिश ने खलल डाली थी, जिसके बाद इस मैच में DLS लागू होने के कारण CSK के सामने 15 ओवर में 171 रनों का टारगेट रखा गया था। इस मैच में CSK ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की थी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On