बीती रात सोमवार यानी 8 अप्रैल को IPL 2024 का 22वां मुकाबला Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders के बीच खेला गया, जिसमें चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत दर्ज कर ली। KKR टीम इस टूर्नामेंट में अबतक अजेय रही थी, लेकिन CSK ने आखिरकार जीत की हैंट्रिक के बाद उनका विनिंग स्ट्रीक तोड़ दिया।
इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाजी ने इस जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया। दरअसल, CSK के गेंदबाजों ने KKR को 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान 137 रनों पर ही रोक दिया। वहीं इसके जवाब में CSK द्वारा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली और कप्तान Ruturaj Gaikwad की 67 रनों की पारी के बदौलत चेन्नई ने इस मुकाबले को बड़ी ही आसानी से जीत लिया।
ऐसे में 3 जीत के बाद मिली इस पहली हार पर बात करते हुए KKR के स्टार स्पिन गेंदबाज Varun Chakravarthy ने बताया की आखिर उनकी टीम से कहां चूक हुई, जिसकी वजह से उन्हें ये मैच गंवाना पड़ा। तो आइए जानते हैं कि स्पिन गेंदबाज ने क्या कहा –
91 🫂 97 🥹#CSKvKKR #TATAIPL #IPLonJioCinema pic.twitter.com/F4DPU8axOi
— JioCinema (@JioCinema) April 8, 2024
Varun Chakravarthy ने बताई KKR की गलती
मैच समाप्त होने के बाद प्रेजेंटेशन के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि “मुझे लगता है कि हम पिच का बेहतर आंकलन कर सकते थे। पिच बहुत धीमी थी, खासकर पहले हाफ में। शॉट्स को कनेक्ट करना बहुत कठिन था लेकिन मुझे लगा कि 160 का स्कोर बराबर होता। जब मैंने विकेट देखा तो मुझे लगा कि यह सपाट विकेट है लेकिन इसका व्यवहार बहुत अलग था। जैसा कि मैंने कहा, इस विकेट पर 160 रन का बचाव करना शानदार स्कोर होगा।”
ओस को बताया हार की सबसे बड़ी वजह
बता दें कि इस बातचीत के दौरान वरुण ने केकेआर की हार का सबसे बड़ा फैक्टर ओस को ठहराया। उनके मुताबिक सीम बहुत गीली थी, स्पिन गेंदबाज अपना बेस्ट परफॉर्म नहीं कर पाए। वरुण ने कहा कि, “हां, पारी के दौरान काफी ओस थी। निश्चित रूप से आखिरी ओवर जो मैं दुबे को फेंक रहा था, उससे बहुत फर्क पड़ा। सीम बहुत गीली थी और मैं गेंद को ज्यादा पकड़ नहीं सका। कुछ भी असाधारण नहीं है। हमारे पास हर बल्लेबाज के लिए योजना थी। हर किसी के पास योजनाएं होती हैं लेकिन उस पर अमल करना महत्वपूर्ण हो जाता है।”