IPL 2024 के 22वें मुकाबले में आज सोमवार यानी 8 अप्रैल को Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders की भिड़ंत होनी है। ये मुकाबला शाम साढ़े 7 बजे से चेन्नई के MA Chidambaram Stadium में खेला जाना है। दोनों टीमें इस मुकाबले को जीतने के लिए पूरी जान लगा देंगी।
इस टूर्नामेंट में फिलहाल KKR का पलड़ा ज्यादा भारी लग रहा है, जिसने अपने 3 में से तीनों मुकाबले जीत रखे हैं। वहीं दूसरी तरफ चेन्नई को 4 मुकाबलों में से 2 में जीत और 2 में हार मिली है। ऐसे में जहां KKR अपनी जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी, तो वहीं CSK 2 लगातार हार के बाद जीत की पटरी पर वापसी करना चाहेगी। तो आइए इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें अपने प्लेइंग 11 में क्या बदलाव कर सकती है –
The 𝙆𝙣𝙞𝙜𝙝𝙩 𝙍𝙞𝙙𝙚𝙧𝙨 are ready to charge at Anbuden⚔️
— JioCinema (@JioCinema) April 8, 2024
Catch LIVE action from #CSKvKKR with #IPLonJioCinema 👉 6.30 pm onwards 📲 #TATAIPL pic.twitter.com/O2SM7VdqvC
CSK को बदलनी होगी रणनीति
गौरतलब है कि शुरूआती 2 मुकाबले जीतने के बाद चेन्नई को लगातार 2 हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में जाहिर तौर पर इस मुकाबले में टीम को अपनी रणनीति में बदलाव करना होगा। देखा जाए तो ये कही ना कहीं CSK के 2 स्टार गेंदबाजों की कमी के कारण है।
दरअसल, Mustafizur Rahman और Matheesa Pathirana दोनों ही आखिरी मुकाबले में खेल नहीं पाए थे और इस मुकाबले में भी दोनों की वापसी मुश्किल लग रही है। ऐसे में CSK को KKR के खिलाफ किसी नई रणनीति को आजमाना होगा।
KKR में नहीं होगा कोई बदलाव
IPL 2024 में केकेआर ने अबतक 3 मुकाबले खेले है और तीनों को जीतकर अबतक अजेय रही है। ऐसे में काफी कम उम्मीद है की वो अपनी टीम में कोई बदलाव करेंगे। इस मुकाबले में एक बार फिर KKR सुनील नरेन पर एक तूफानी शुरूआत के लिए निर्भर रहेगी। वहीं अंत में आंद्रे रसल का भी सभी को इंतजार होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स – रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, शिवम दुबे, डेरिल मिशेल, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी/मिशेल सेंटनर, एमएस धोनी, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना [इम्पैक्ट: मुकेश चौधरी]
कोलकाता नाइट राइडर्स – सुनील नरेन, फिल साल्ट, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती [इम्पैक्ट: सुयश शर्मा]