IPL 2023: Final मैच से पहले Jonita Gandhi ने Ahmedabad Stadium में जमाया रंग, सिंगर ने अपने गानों से किया फैंस को दीवाना, Watch Video!

IPL 2023 का Final Match 28 मई को ही खेला जाना था, जिसके लिए धमाकेदार तैयारियां की गई थीं। हालांकि बारिश ने सबके किए कराए पर बुरी तरह पानी फेर दिया था। Final Showdown को Reserve Day यानी 29 मई सोमवार के लिए टाल दिया गया था। ऐसे में बीते दिन ये मैच खेला गया, जिसमें Jonita Gandhi ने एक शानदार शुरुआत की।

Closing Ceremony में छाई Jonita Gandhi

आपको बता दें कि बीते दिन मैच शुरू होने से पहले IPL Closing Ceremony का भव्य सेलिब्रेशन हुआ, जिसमें Jonita Gandhi भी शामिल हुई थी। इस सेलिब्रेशन के दौरान Jonita ने अपने Performance से अहमदाबाद स्टेडियम में जुटी लाखों ऑडियंस को अपने गानों पर झूमने को मजबूर कर दिया। इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिसमें Jonita अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में दर्शकों के सामने परफॉर्म करते नजर आ रही हैं।

IPL 2023

Final Showdown में जीती CSK

अगर बीते दिन मैच की बात करें तो मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम की तरफ से बल्लेबाजों की तूफानी पारी देखने को मिली, जिसमें Shubman Gill 39(20), Sai Sudharsan 96(47), Wriddhiman Saha 54(39) और Hardik Pandya 21(12) ने टीम के लिए महत्वपूर्ण रन जोड़े। इसके साथ ही गुजरात ने चेन्नई के सामने 215 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि DLS नियम के चलते CSK को 15 ओवरों में 171 रनों का टारगेट मिला। ऐसे में Devon Conway 47(25) और Ruturaj Gaikwad 26(16), Shivam Dubey 32(21), Ajinkya Rahane 27(13), Ambati Rayudu 19(8) और Ravindra Jadeja 15(6) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम के हिस्से में शानदार जीत डाल दी।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Ankit Singh

Ankit Singh hails from Bihar but resides in New Delhi. I have completed my Bachelor of Journalism and Mass Communication (BJMC) in 2022 from International School Of Media And Entertainment Studies (ISOMES). Since then, I have worked with News24 and also with South Block Digital Channel. I write for various beats including national and social affairs, entertainment, Cricket, dharam, business and other beats too. Thanks for giving me this opportunity. i am obliged and work with fullest of my ability to bring success to your organisation.