IPL 2023: Sir Jadeja की वाइफ के संस्कार देख दिल हार बैठे फैंस, पूरे स्टेडियम के सामने पति के पैर छूकर रखा भारतीय संस्कृति का मान, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

बीते दिन Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में बीते दिन Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच IPL 2023 का Final मुकाबला खेला गया, जिसमें CSK विजेता रही। इस धमाकेदार मैच में CSK ने 5 विकेट से GT को मात दे दी। ये महा मुकाबला 28 मई को ही खेला जाना था, लेकिन बारिश ने इस मैच पर पानी फेर दिया, जिसके बाद Reserve Day यानी 29 मई को ये मैच फिर से खेले जाने का फैसला किया गया था, जिसके बाद कल ये मैच आखिरकार खेला गया।

Ravindra Jadeja रहे मैच के असली हीरो

आपको बता दें कि इस मैच में CSK को शुरुआत में तो 215 रनों का पीछा करना था, लेकिन बारिश ने उनकी मुश्किलों को बढ़ा दिया और DLS नियम के तहत चेन्नई के सामने 15 ओवर में 171 रन बनाने के टारगेट रखा गया। इस दौरान CSK के बल्लेबाजों ने शुरुआत से ही धमाकेदार पारी खेली और अंत में आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया। इस मैच के असली हीरो Ravindra Jadeja रहे, जिन्होंने आखिरी 2 गेंदों पर एक छक्का और 1 चौका लगाकर मैच अपने नाम दर्ज कर लिया।

Sir Jadeja की Wife के संस्कार ने फैंस का लूटा दिल

इस मैच की जीत के बाद मैदान में सभी खिलाड़ियों ने फैंस के साथ जश्न मनाया। इस दौरान सभी खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी मैदान पर उनका साथ देने के लिए शामिल हुए। वहीं SIR Jadeja की वाइफ भी अपने स्टार हस्बैंड को बधाई देने मैदान पर पहुंची।

हालांकि इस दौरान मैदान पर जडेजा के पास पहुंचते ही उनकी वाइफ ने पैर छूकर उनके आशीर्वाद लिए। इसके बाद जडेजा ने उन्हें और अपनी बेटी को गले से भी लगाया, लेकिन Sir Jadeja की वाइफ के ये संस्कार देख फैंस भी अपना दिल हार बैठे। आज के Modern लाइफ में भी जडेजा की वाइफ को भारतीय संस्कार का मान रखता देख सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On