Viral Video: MS Dhoni के लिए ऐसी दीवानगी कहीं देखी है क्या? CSK की जीत पर देखें MSD फैंस का Viral Reaction!

Ankit Singh
Published On:
IPL2023

IPL 2023 Final का मैच अब समाप्त हो चुका है और इस सीजन Chennai Super Kings ने IPL 2023 Trophy पर अपना कब्जा जमाया है। इस रोमांचक मैच में जीत के बाद पूरे स्टेडियम में CSK फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं मैदान पर भी खिलाड़ियों के बीच खुशी साफ देखने को मिली। इस मैच का आखिरी शॉट लगने तक सबकी सांसे टंगी हुई थी, लेकिन जैसे ही Ravindra Jadeja ने आखिरी गेंद पर चौका लगाया, सभी अपनी जगह से उछलने पर मजबूर हो गए। इस खुशी के पल को सभी फैंस ने जमकर सेलिब्रेट किया।

MS Dhoni के लिए ऐसी दीवानगी कि खुशी से पागल हो गया फैन

आपको बता दें कि Jadeja के आखिरी गेंद पर चौका लगाते ही अचानक ही फैंस का शोर पूरे स्टेडियम में गूंज गया। हालांकि इस बीच MS Dhoni के लाखों-करोड़ों फैंस ऐसे भी थे, जो घर पर बैठकर ही इस महामुकाबले का मजा ले रहे थे। ऐसे ही एक क्रेजी फैन का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धोनी का ये क्रेजी फैन CSK की जीत से इतना खुश हो गया कि पागलों की तरह दरवाजा ही पीटने लगा।

Capture 5

सोशल मीडिया पर वायरल MSD फैन का वीडियो

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि CSK के कुछ फैंस होस्टल में बैठकर Tablet पर इस महामुकाबले का आनंद लेते नजर आ रहे हैं। शुरुआत में तो बिल्कुल खामोशी छाई रहती है, लेकिन जैसे ही जडेजा के बल्ले से Winning Shot निकलता है। धोनी का ये फैन पागलों की तरह इधर-उधर भागते हुए दरवाजा पीटने लगता है, तो कभी खिड़की पर लटकने लगता है। इस वीडियो में कुछ और लड़के भी नजर आ रहे हैं, जो उस क्रेजी फैन को रोकने की कोशिश करते हैं, लेकिन MSD का ये फैन किसी के रोकने से नहीं रुकता।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On