IPL 2023: Narendra Modi Stadium के बाहर देखने को मिला King Kohli का क्रेज, दीवार से बैनर उतारकर ले उड़े फैंस, Watch Video!

Ankit Singh
Published On:
Cricketyatri Ft Image

28 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच  होने वाला Final Showdown मैच बारिश के कारण Re-schedule कर दिया गया था। ऐसे आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ था कि किसी मैच को Reserve Day के लिए टाल दिया गया हो। इस दिन स्टेडियम में फाइनल मैच देखने के लिए जमा हुए दर्शकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था और सभी को तेज बारिश में ही वापस लौटना पड़ा था।

Virat Kohli बने फैंस के लिए Rain-Saver

आपको बता दें कि स्टेडियम में मैच कैंसिल होने के अनाउंसमेंट के साथ फैंस वापस लौटने लगे। जहां कई फैंस भीगते हुए वापस गए, तो वहीं कई अन्य फैंस ने बारिश रुकने का इंतजार किया। हालांकि इस दौरान स्टेडियम के कारण Virat Kohli के फैंस का जबरदस्त क्रेज देखने को मिला और King Kohli इस खतरनाक बारिश में अपने फैंस के लिए Rain-Saver बन गए।

ezgif.com gif maker 28

Ahmedabad Stadium से King Kohli का बैनर लेकर भागे फैंस

दरअसल, सोशल मीडिया पर 28 मई स्टेडियम के बाहर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ फैंस अलग-अलग टीम की टी-शर्ट पहने स्टेडियम की दीवार से King Kohli का बड़ा सा बैनर खींचकर उसके नीचे छुपकर कोहली-कोहली के नारे लगाते हुए बैनर लिए जाते नजर आ रहे हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कोहली के बैनर को नीचे से पकड़े कई फैंस उनके नारे लगाते बैनर लिए आगे बढ़ते जा रहे हैं।

वीडियो की असली सच्चाई

आपको बता दें कि इस वीडियो में फैंस के बीच विराट कोहली का क्रेज देखने को तो जरुर मिल रहा है, लेकिन सच तो यह है कि इस वीडियो में जो दिख रहा है, वो पूरा सच नहीं है। दरअसल, तेज बारिश से बचने के लिए फैंस ने कोहली का ये बैनर दीवार से उतार लिया है और उसके नीचे छुपकर बारिश से बचते हुए वापस जाने की कोशिश कर रहे हैं। अब कोहली के बैनर के नीचे दिख रहे फैंस उनके रियल फैंस हैं या नहीं यो तो नहीं पता, लेकिन इतना जरुर कहा जा सकता है कि King Kohli एक बार फिर अपने फैंस के काम आए हैं, भले ही वो उनका बैनर ही क्यों ना हो।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On