IPL 2023: जब फाइनल मैच में 0 रन पर आउट हो गए थे MS Dhoni, पत्नी साक्षी और बेटी जीवा ने दिया था ऐसा रिएक्शन, Watch Video!

Pranjal Srivastava
Published On:
Cricketyatri Ft Image

28 मई को Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में IPL 2023 का Final Showdown बेहद ही रोमांचक अंदाज में समाप्त हुआ। इस महामुकाबले में Chennai Super Kings ने Gujarat Titans को 5 विकेट से धूल चटा दी और इस सीजन का खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ चेन्नई इस खिताब को 5 बार जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है। इस मैच को जीतने के बाद टीम के खिलाड़ियों में जितनी खुशी और जोश देखने को मिला, उससे कहीं ज्यादा जुनून से CSK फैंस अपनी टीम के लिए जश्न मनाते नजर आए। हालांकि इस मैच में MS Dhoni का बल्ला जरा भी कमाल नहीं दिखा पाया था।

images 2 10

पहली गेंद पर आउट हुए थे MSD

दरअसल, इस मैच में धोनी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे तो सही लेकिन मोहित शर्मा ने पहली ही गेंद पर उन्हें कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया था। धोनी के मैदान पर उतरकर बल्लेबाजी करने का इंतजार स्टेडियम में बैठे लाखों लोगों के साथ-साथ देशभर के करोड़ों लोग भी कर रहे थे, लेकिन उनके 0 रन पर आउट होने के बाद सभी निराश हो गए थे। हालांकि इस दौरान उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा का क्या रिएक्शन रहा था? दरअसल, इन दिनों फाइनल मैच में धोनी के आउट होने के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोरी हैं।

ये भी पढ़ें:WTC Final 2023 में खेलने के लिए मिला इन खिलाड़ियों को मौका

https://www.instagram.com/reel/Cs37tiogyCR/?igshid=MmJiY2I4NDBkZg==

धोनी के आउट होने पर ऐसा था साक्षी और जीवा का रिएक्शन

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल ये वीडियो आईपीएल 2023 फाइनल का है, जिसमें धोनी की 1 गेंद की पारी नजर आ रही है। हालांकि इस वीडियो में जो चीज सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही है, वो है धोनी के आउट होने पर उनका पत्नी साक्षी का रिएक्शन। दरअसल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि धोनी के मैदान पर आते ही साक्षी और बेटी जीवा के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल रहती है, लेकिन जैसे ही धोनी आउट होते हैं, साक्षी का हाल बुरा हो जाता है और निराशा से वो अपने हाथ पटकती नजर आती हैं। साक्षी के साथ बेटी जीवा भी धोनी के आउट होने पर उदास हो जाती है।

ये भी पढ़ें: IPL Record : आईपीएल में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी के दौरान राशिद खान ने कर लिया यह रिकॉर्ड अपने नाम

Ravindra Jadeja ने दिलाई जीत

धोनी के आउट होने के बाद पूरा स्टेडियम शांत हो गया था, सभी को लगने लगा था कि Chennai Super Kings इस मैच को हार जाएगी, लेकिन आखिरी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने करिश्मा करके CSK को चैंपियन बना दिया। इस मैच के आखिरी गेंद पर जडेजा ने चौका लगाकर चेन्नई को जीत दिला दिया था। इस जीत के साथ चेन्नई की टीम पांचवी बार आईपीएल चैंपियन बन गई।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On