Cyclone Michaung का कहर इन दिनों चेन्नई के हर गांव हर शहर में देखने को मिल रहा है। वहां के हालात काफी भयावह हैं। जहां तक नजर जाती है, सिर्फ पानी और पानी ही नजर आ रहा है। इस दौरान कई जगहों पर बाढ़ से भारी तबाही भी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया पर लगातार चक्रवात और बाढ़ से पैदा हुए हालातों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसे देख किसी का भी दिल दहल जा रहा है।
इसी कड़ी में मिचौंग की तबाही के कारण कई इलाकों में कई घंटों से बिजली भी गुल हो गई है और इस परेशानी से Team India के स्टार स्पिनर Ravichandran Ashwin भी जूझ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में अपने घर के पास मिचौंग की तबाही की एक तस्वीर शेयर करते हुए चक्रवात से फैले मंजर की एक झलक दिखाई है।
No power in my locality for
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 5, 2023
more than 30 hours too. Guess thats the case in many places.
Not Sure what options we have 🙏#ChennaiFloods https://t.co/gWArpwH3KI
30 घंटे से गुल हैं R Ashwin के घर की बिजली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि R Ashwin ने हाल ही में अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया है कि 30 घंटे से उनके घर की बिजली गुल है। दरअसल, अपने पोस्ट में चक्रवात मिचौंग के कारण हुई तबाही की एक तस्वीर शेयर करते हुए अश्विन ने कहा है कि, “मेरे इलाके में भी 30 घंटे से भी ज्यादा समय से बिजली नहीं है। लगता है कि कई जगहों पर यही स्थिति है। निश्चित नहीं कि हमारे पास क्या विकल्प हैं।”
Hang tight for another day everyone🙏
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 4, 2023
Even if the rain stops, recovery is going to take a while. #ChennaiRains2023 #Michaung pic.twitter.com/QsnkuxuXx3
चेन्नई और आंध्र प्रदेश में चक्रवात ने मचाई तबाही
बता दें कि मिचौंग के दोपहर 12.30 बजे से 2.30 बजे के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने से चेन्नई में जन-जीवन प्रभावित हो गया है। चेन्नई और चक्रवात मिचौंग से ग्रस्त इलाकों में अबतक इसकी वजह से दर्जन भर से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। वहीं लाखों लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। प्रभावित इलाकों में स्कूल-कॉलेज सभी बंद कर दिए गए हैं और साथ ही निजी कार्यालयों ने भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश जारी किया है।