बुधवार को ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए 24वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रनों से हरा दिया। वहीं इस मैच में David Warner और Glenn Maxwell दोनों ने ही शतक जड़ दिया। इस दौरान जहां David Warner ने इस मैच में 93 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली।
वहीं दूसरी तरफ Glenn Maxwell ने महज 44 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की बदौलत 106 रन बना डाले। वहीं इसके बाद नीदरलैंड्स को 400 रनों का लक्ष्य मिला और बल्लेबाजी के बाद David Warner ने फील्डिंग में भी अपना जलवा दिखा दिया, जब वो कैच लपकने के लिए बाउंड्री लाइन पर सुपरमैन बन गए और अद्भूत कैच लपक कर सभी को हैरान कर दिया।
David Warner ने सुपरमैन के अंदाज में लपका शानदार कैच
आपको बता दें कि वॉर्नर की तरफ से नजारा नीदरलैंड्स की पारी के दौरान 14वें ओवर में देखने को मिला, जब Mitchell Marsh गेंदबाजी कर रहे थे और उनके सामने स्ट्राइक पर थे साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट। दरअसल, मार्श ने ओवर की दूसरी ही गेंद डाली, जो उम्मीद से ज्यादा उछलकर एंगेलब्रेक्ट के कंधे तक पुहंच गई। साइब्रांड ने इस पर जोर से बल्ला घुमाया और बॉल डीप की ओर हवा में उड़ गई।
गेंद को हवा में देख बाउंड्री लाइन पर वॉर्नर ने फुर्ती से दौड़ लगाई और छक्का जा रही गेंद को हवा में सुपरमैन के स्टाइल में उड़कर लपक लिया। इस अद्भुत कैच को पकड़कर वॉर्नर ने एंगेलब्रेक्ट को पवेलियन रवाना कर दिया। वहीं वॉर्नर के इस बेहतरीन कैच को देख फैंस को होश ही उड़ गए और सभी ने अपने दांतों तले उंगलियां दबा ली।
ऑस्ट्रेलिया के सामने पत्तों की तरह बिखरी नीदरलैंड्स की पूरी टीम
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसमें वॉर्नर और मैक्सवेल के अलावा भी Steve Smith ने 68 गेंदों पर 9 चौके और 1 छक्के की बदौलत 71 रनों की पारी खेली, तो वहीं दूसरी तरफ Marnus Labuschagne ने 47 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्कों की बदौलत 62 रन बनाए।
वहीं इसके बाद 400 रनों का पीछा करते हुए नीदरलैंड्स की पारी के दौरान कंगारू गेंदबाजों ने रही सही कसर पूरी करदी और 91 रनों के निजी स्कोर पर ही नीदरलैंड्स की पूरी टीम को ढेर कर दिया। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच को 309 रनों से जीत लिया।