बुधवार को दिल्ली के Arun Jaitley Stadium में ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच World Cup 2023 का 24वां मुकाबला खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने विशाल जीत दर्ज की थी। वहीं इस मैच के दौरान David Warner ने लगातार दूसरी सेंचुरी ठोक फैंस को अपना मुरीद बना लिया।
हालांकि इसके अलावा भी वॉर्नर ने फील्डिंग के दौरान भी अपने अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ही नहीं बल्कि भारतीय फैंस भी उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
David Warner 🤝 Allu Arjun.
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 25, 2023
Warner doing trademark Pushpa celebration.pic.twitter.com/PaO3U6PkIw
फैंस ने पुकारा वॉर्नर…वॉर्नर, पुष्पा बने तूफानी बल्लेबाज
बता दें कि इस मैच में सेंचुरी जड़ने के बाद जब वॉर्नर बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर रहे थे, तब उन्हें देख फैंस ने जोर जोर से उनका नाम पुकारना शुरू कर दिया। इस दौरान स्टैंड्स से वॉर्नर…वॉर्नर सुनकर, क्रिकेटर भी अपने आप को रोक ना सके और पीछे घूमकर पुष्पा राज का स्टाइल कॉपी करते हुए फैंस को खुश कर दिया। इस दौरान के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
David Warner ने जड़ा विश्व कप का छठा शतक
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मैच में डेविड वॉर्नर ने 91 गेंदों में अपने वर्ल्ड कप करियर का छठा शतक पूरा किया। वहीं इस पारी के दौरान उन्होंने 93 गेंदों पर 11 चौके और 3 छक्कों की बदौलत 104 रनों की पारी खेली। इस शतक के साथ ही वॉर्नर ने विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है। इस मामले में दोनों के नाम 6 शतक दर्ज हो गए हैं। जबकि वॉर्नर ने इस पारी के साथ कुमार संगाकार को पछाड़ दिया है, जिनके नाम विश्व कप इतिहास में 5 शतक दर्ज थे।