ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज आखिरकार अब समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज को कंगारूओं ने 3-0 से जीतकर पाकिस्तान को खाली हाथ वापस भेज दिया है। इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले को भी ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया। ये मुकाबला David Warner के लिए बेहद ही खास था, क्योंकि ये मुकाबला उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला भी था।
इस आखिरी मैच की आखिरी पारी में वॉर्नर ने कुल 57 रन बनाए। वॉर्नर को अपना आखिरी मुकाबला खेलते हुए देखने के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में फैंस की भीड़ लगी थी। आखिरी पारी में वॉर्नर जैसे ही आउट हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने और साथ ही साथ फैंस ने भी खड़े होकर और ताली बजाकर उन्हें विदाई दी। इसके साथ ही मैच समाप्ति के बाद SCG ने वॉर्नर को एक खास अंदाज में विदाई दी।
The whole crowd at SCG were allowed to enter the ground to see Warner for one final time in Tests. pic.twitter.com/UVGQKoDLoY
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 6, 2024
SCG ने वॉर्नर को दी खास विदाई
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया और वॉर्नर के टेस्ट करियर के आखिरी मुकाबले के मद्देनजर क्रिकेटर की विदाई के लिए SCG में कुछ खास इंतजाम किए गए थे। दरअसल, वॉर्नर की आखिरी पारी देखने के लिए उनका पूरा परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था।
वहीं मैच की समाप्ति के बाद स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों को ग्राउंड में आने की इजाजत भी दी गई ताकि वो सब वॉर्नर को आखिरी बार टेस्ट जर्सी में देख सकें। वहीं इस दौरान ड्रेसिंग रुम में वापस जाने से पहले वॉर्नर ने अपना हेलमेट और दस्ताना भी फैंस को दे दिया।
FINAL WALK OF DAVID WARNER TOWARDS THE DRESSING ROOM…!!! 🫡
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 6, 2024
– Everyone stands up and applaud the legend.pic.twitter.com/jE4i1h38WE
David Warner का टेस्ट करियर
आपकी जानकारी के लिए बता देें कि डेविड वॉर्नर ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2011 में किया था और इस दौरान उनका पहला सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था। वहीं उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कुल 111 टेस्ट मैच खेले है, जिनमें उन्होंने 8786 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 335 रनों का रहा है।