David Warner ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, SCG ने स्टार ओपनर को दी खास विदाई

Ankit Singh
Published On:
David Warner

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज आखिरकार अब समाप्त हो चुकी है। इस सीरीज को कंगारूओं ने 3-0 से जीतकर पाकिस्तान को खाली हाथ वापस भेज दिया है। इस सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले को भी ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से अपने नाम किया। ये मुकाबला David Warner के लिए बेहद ही खास था, क्योंकि ये मुकाबला उनके टेस्ट करियर का आखिरी मुकाबला भी था।

इस आखिरी मैच की आखिरी पारी में वॉर्नर ने कुल 57 रन बनाए। वॉर्नर को अपना आखिरी मुकाबला खेलते हुए देखने के लिए सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में फैंस की भीड़ लगी थी। आखिरी पारी में वॉर्नर जैसे ही आउट हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने और साथ ही साथ फैंस ने भी खड़े होकर और ताली बजाकर उन्हें विदाई दी। इसके साथ ही मैच समाप्ति के बाद SCG ने वॉर्नर को एक खास अंदाज में विदाई दी।

SCG ने वॉर्नर को दी खास विदाई

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच आखिरी टेस्ट मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया और वॉर्नर के टेस्ट करियर के आखिरी मुकाबले के मद्देनजर क्रिकेटर की विदाई के लिए SCG में कुछ खास इंतजाम किए गए थे। दरअसल, वॉर्नर की आखिरी पारी देखने के लिए उनका पूरा परिवार भी स्टेडियम में मौजूद था।

वहीं मैच की समाप्ति के बाद स्टेडियम में मौजूद सभी दर्शकों को ग्राउंड में आने की इजाजत भी दी गई ताकि वो सब वॉर्नर को आखिरी बार टेस्ट जर्सी में देख सकें। वहीं इस दौरान ड्रेसिंग रुम में वापस जाने से पहले वॉर्नर ने अपना हेलमेट और दस्ताना भी फैंस को दे दिया।

David Warner का टेस्ट करियर

आपकी जानकारी के लिए बता देें कि डेविड वॉर्नर ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 2011 में किया था और इस दौरान उनका पहला सामना न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ था। वहीं उनके टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर में कुल 111 टेस्ट मैच खेले है, जिनमें उन्होंने 8786 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 26 शतक और 37 अर्धशतक निकले हैं। इसके साथ ही टेस्ट क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 335 रनों का रहा है।

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On