DC vs GT: पंत की तूफानी पारी पर फिदा हुए मिस्टर 360 सूर्याकुमार यादव, कुछ इस अंदाज में की तारीफ

Pranjal Srivastava
Published On:
DC vs GT

बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में Delhi Capitals और Gujarat Titans के बीच IPL 2024 का 40वां मुकाबला खेला गया, जिसमें DC ने GT को 4 रनों से हरा दिया। इस मैच में वैसे तो दोनों ही टीमों की तरफ से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखने को मिली, लेकिन अंत में दिल्ली के बल्लेबाज गुजरात पर भारी पड़ गए।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो रहे कप्तान Rishabh Pant, जिन्होंने तूफानी बल्लेबाजी कर दिल्ली को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया। इस मुकाबले में उनकी पारी की सराहना सबने की, जिसमें एक नाम Mumbai Indians के मिस्टर 360 कहे जाने वाले बल्लेबाज Suyakumar Yadav भी रहे। पंत की इस पारी को देखने के बाद सूर्या ने भी एक अलग ही अंदाज में उनकी तारीफ की।

GL8wnujbMAEVGxL

Rishabh Pant की तूफानी पारी के मुरीद हुए Suryakumar Yadav

बता दें कि DC vs GT मैच में ऋषभ पंत ने महज 43 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्कों की मदद से 88 रनों की लाजवाब पारी खेली। उनकी इस पारी के बदौलत ही DC निर्धारित 20 ओवर में 224 रन के स्कोर तक पहुंच पाई। वहीं इस दौरान दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में तो पंत ने मोहित शर्मा के एक ही ओवर में 31 रन कूट डाले। ऐसे में अब सूर्याकुमार यादव ने उनकी तारीफ की है।

मिस्टर 360 डिग्री के नाम से मशहूर सूर्या ने अपने इस्टाग्राम की स्टोरी पर पंत की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ जोरदार हिट लगा रहे हैं। ऐसा करते हुए उन्होंने दिखाया है कि वो पंत की इस तूफानी पारी से प्रभावित हुए हैं।

IPL 2024 में ऋषभ पंत का प्रदर्शन

गौरतलब है कि IPL 2024 में पंत ने लगभग 14 महीनों बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी की है। एक्सीडेंट से उबरने के बाद सभी को लग रहा था कि पंत को वापस फॉर्म में आने में समय लगेगा, लेकिन उन्होंने ये साबित कर दिया है कि वो पूरी तरह से वापसी कर चुके हैं। IPL 2024 में खेले गए अबतक के 9 मुकाबलों में ऋषभ पंत ने 161.32 के स्ट्राइक रेट से 342 रन बनाए हैं।

ये आंकड़े ही उन्हें आने वाले T20 World Cup 2024 के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन बनाते हैं। ऋषभ पंत की आईपीएल फॉर्म ने आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया टीम में उनकी जगह पक्की कर दी है। 

टॉस के बाद फाइनल टीम चाहिए तो, अभी जॉइन करे Cricketyatri का Telegram चैनल- Join Now




Follow Us On