Delhi Capitals और Sunrisers Hyderabad के बीच आज शनिवार यानी 20 अप्रैल को IPL 2024 का 35वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच की ये भिड़ंत काफी रोमांचक होने वाली है। हालांकि जीत के मद्देनजर दिल्ली के लिए ये मुकाबला ज्यादा अहम है।
दरअसल, अबतक इस टूर्नामेंट में SRH ने कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 4 जीत और 2 हार के साथ फिलहाल हैदराबाद अभी चौथे पायदान पर शामिल है। वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने अबतक इस सीजन में 7 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 जीत और 4 हार के साथ फिलहाल छठे पायदान पर मौजूद है।
इस बीच अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों कप्तानों की मौजूदगी में इस मुकाबले का टॉस भी हो चुका है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में अब ये देखना होगा कि क्या दिल्ली के गेंदबाज SRH के बल्लेबाजों के तूफान पर ब्रेक लगा पाएंगे, या फिर हैदराबाद एक और बार इतिहास रचेगी।
पिच रिपोर्ट
बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच को बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए ही अनुकूल माना जाता है। यह एक संतुलित पिच है, जिसपर बल्लेबाज खूब रन भी बनाते हैं और गेंदबाजों को विकेट लेने में भी आसानी रहती है। इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों के बड़ा स्कोर बनाने में संघर्ष करते हुए देखा गया है। ऐसे में जाहिर तौर पर यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना चाहेगी।
हेड टू हेड
कुल मुकाबले – 23
दिल्ली कैपिटल्स ने जीते – 12
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते – 11
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
दिल्ली कैपिटल्स – पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर/सुमित कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, खलील अहमद। [इम्पैक्ट: अभिषेक पोरेल]।
सनराइजर्स हैदराबाद – ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन। [इम्पैक्ट: मयंक मारकंडे]।